11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा सत्र कल से, होगा हंगामेदार

रांची : विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार से शुरू होगा. छह कार्य दिवस वाला यह सत्र हंगामेदार होगा़ विपक्ष इस बार कई मुद्दे पर सरकार को घेरेगा़ सीएनटी-एसपीटी के संशोधन के खिलाफ अब तक सड़क पर चल रहा हंगामा सदन पहुंचेगा़ इस मुद्दे को झामुमो, कांग्रेस, झाविमो सहित दूसरे विपक्षी दल जोर-शोर से उठायेंगे़ झामुमो […]

रांची : विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार से शुरू होगा. छह कार्य दिवस वाला यह सत्र हंगामेदार होगा़ विपक्ष इस बार कई मुद्दे पर सरकार को घेरेगा़ सीएनटी-एसपीटी के संशोधन के खिलाफ अब तक सड़क पर चल रहा हंगामा सदन पहुंचेगा़ इस मुद्दे को झामुमो, कांग्रेस, झाविमो सहित दूसरे विपक्षी दल जोर-शोर से उठायेंगे़ झामुमो का रुख आक्रमक होगा़.

मिली जानकारी के अनुसार सत्र के पहले दिन से ही झामुमो संशोधन वापस लेने की मांग पर अड़ेगा़ सत्ता पक्ष और विपक्ष में इस मामले को लेकर किचकिच बढ़ सकती है़ सदन के अंदर पिछले दिनों हुए गोलीकांड के मुद्दे पर भी विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा़ गोलीकांड की न्यायिक जांच को लेकर विपक्ष तनातनी कर सकता है़ इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण, विस्थापन-पुनर्वास, विधि-व्यवस्था जैसे मुद्दे पर विपक्ष की गोलबंदी हो सकती है़ राज्य में गैर मजरुआ जमीन की जमाबंदी रद्द करने के मामले को भी विपक्षी दल सदन से बाहर लगातार उठाते रहे है़ं यह मामला भी सदन तक पहुंचेगा़ गैर मजरुआ जमीन की जमाबंदी रद्द करने के मामले में सरकार से नीति बदलने का दबाव विपक्षी दल डाल सकते है़ं.

झामुमो तेवर में, विपक्ष के दूसरे दल चाहते हैं सदन के अंदर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

विपक्षी दलों में ही सदन के अंदर की रणनीति को लेकर आपस में मतभेद है. झामुमो ने पिछले मानसून सत्र को कई दिनों तक नहीं चलने दिया था़ इस बार भी पार्टी तेवर में है़ बाकी विपक्षी दल चाहते हैं कि सदन के अंदर सीएनटी-एसपीटी, भूमि अधिग्रहण, गोलीकांड जैसे मुद्दे पर बहस और चर्चा का समय मिले़ सदन हो-हंगामा की केवल भेंट न चढ़ जाये़ इसको लेकर झामुमो के साथ कांग्रेस और झाविमो के नेताओं ने बातचीत भी की है़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक सुखदेव भगत और झाविमो के विधायक प्रदीप यादव ने झामुमो और दूसरे विपक्षी विधायकों के साथ बातचीत की है़ सदन की कार्यवाही हंगामे के कारण पूरी तरह बरबाद न हो, इसको लेकर सर्वसम्मति बनाने का प्रयास किया जा रहा है़

सदन में चर्चा होनी चाहिए, सरकार की नीयत तो पता चले : सुखदेव

विधायक सुखदेव भगत ने कहा है कि सरकार की नाकामी को लेकर कई मुद्दे है़ं सरकार केवल गोली से बात कर रही है़ हम गोलीकांड, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में सरकार से साफ-साफ जवाब चाहेंगे़ गोलीकांड की न्यायिक जांच की मांग होगी़ जनता की आवाज सदन में गूंजेगी़ हम चाहते हैं कि पक्ष हो या विपक्ष, सबकी बातें आनी चाहिए़ जनमुद्दों पर किसका क्या स्टैंड है, साफ हो़ चर्चा नहीं होगी तो सरकार की नीयत कैसे पता चलेगी़ हम झामुमो से आग्रह करेंगे कि सदन के अंदर चर्चा का माहौल बनाये़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें