आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2015: शारीरिक परीक्षा आैर मेडिकल जांच 26 से

रांची: आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2015 के तहत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 नवंबर से मुख्य परीक्षा में सफल 18390 अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच व चिकित्सीय परीक्षण किया जायेगा. आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 नवंबर से वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. अभ्यर्थी अपने साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 12:44 AM
रांची: आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2015 के तहत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 नवंबर से मुख्य परीक्षा में सफल 18390 अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच व चिकित्सीय परीक्षण किया जायेगा.

आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 नवंबर से वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. अभ्यर्थी अपने साथ अर्हता से संबंधित सभी प्रमाण पत्र/दस्तावेजों की स्व हस्ताक्षरित एक-एक छाया प्रति जांच स्थल पर उपस्थिति दर्ज कराते समय जांच दल को समर्पित करेंगे.
राज्य के जिले, जहां आयोजित होगी परीक्षा
झासुपु-एक रांची परिसर स्थित भारती स्टेडियम (फुटबॉल मैदान) शारीरिक जांच शुरू की जायेगी. यहां 2101 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिला पुलिस बल (रांची, गुमला, लोहरदगा, खूंटी व सिमडेगा) जांच स्थल डीएवी स्कूल खूंटी के बगल में निजी मैदान मारंगहादा रोड खूंटी में 3231 अभ्यर्थियों की जांच की जायेगी.

जिला पुलिस बल (हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, चतरा व कोडरमा) जांच स्थल कर्जन ग्राउंड स्टेडियम हजारीबाग में 4109 अभ्यर्थियों की जांच होगी. जिला पुलिस बल (धनबाद, बोकारो) जांच स्थल कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर-चार बोकारो में 2636 अभ्यर्थियों की जांच की जायेगी. जिला पुलिस बल (दुमका, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, साहेबगंज व पाकुड़) जांच स्थल आउटडोर स्टेडियम दुमका में 1821 अभ्यर्थी जांच में शामिल होंगे. जिला पुलिस बल (पलामू, गढ़वा व लातेहार) जांच स्थल खेल स्टेडियम लातेहार में 3429 अभ्यर्थी जांच परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं जिला पुलिस बल (पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां) जांच स्थल पुलिस केंद्र चाईबासा में 1063 अभ्यर्थी शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version