पिस्कानगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के बांधटोली रोड़ निवासी सुनील साहू उर्फ छोटे (20) का शव बुधवार को घर से कुछ दूर एक कुएं में मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेजा. शव पर चोट के निशान थे और सभी दांत तोड़े हुए थे. पुलिस को शक है कि सुनील की हत्या करने के बाद उसके शव को कुएं में डाल दिया गया है.
चर्चा यह भी है प्रेम प्रसंग का यह मामला हो सकता है. ज्ञात हो कि नौ फरवरी की रात सुनील अपने घर से निकला, उसके बाद घर नहीं लौटा. परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन सुराग नहीं मिला. बताया जाता है कि जिस कुएं से शव बरामद हुआ, उसमें झागड़ डाल कर शव ढूंढ़ने का प्रयास किया गया था.
आज सुबह उसी कुएं में सुनील का शव पानी के ऊपर लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, शव मिलने से गांव के लोग गुस्से में हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं हत्या के विरोध में नगड़ी चेकनाका के सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं.