पोस्टर व कटआउट पर रीझे लोग, की प्रशंसा
रांची: संत निरंकारी मिशन द्वारा मेन रोड सजर्ना चौक में आयोजित आध्यात्मिक प्रदर्शनी का दूसरे दिन 12 हजार से अधिक लोगों ने दीदार किया. दिन के नौ बजे से इस प्रदर्शनी में जो लोगों की भीड़ उमड़ी वह शाम सात बजे तक बरकरार रही. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल […]
रांची: संत निरंकारी मिशन द्वारा मेन रोड सजर्ना चौक में आयोजित आध्यात्मिक प्रदर्शनी का दूसरे दिन 12 हजार से अधिक लोगों ने दीदार किया. दिन के नौ बजे से इस प्रदर्शनी में जो लोगों की भीड़ उमड़ी वह शाम सात बजे तक बरकरार रही.
प्रदर्शनी में आनेवाले लोग यहां लगाये गये पोस्टर व कट आउट से काफी आकर्षित दिखे. मिशन के कार्यकर्ताओं ने लोगों को प्रदर्शनी का उद्देश्य बताया. उन्हें बताया जा रहा था कि इनसान इस धरती पर क्यों आया है. मानव अपने जीवन को कैसे जीये. जीवों से प्रेम करने व सदा सत्य बोलने का संदेश भी दिया जा रहा था. इससे पहले बुधवार को निरंकारी मिशन के तत्वावधान में एक रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलों द्वारा शहर का भ्रमण किया गया.
कार्यक्रम के संबंध में मिशन के मीडिया प्रभारी अशोक नागपाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन शाम को छह बजे से सत्संग का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए दिल्ली से महात्मा कुलदीप सिंह रांची विशेष रूप से पधारे हैं. इस अवसर पर श्याम किशोर, विनोद, आरबी सिंह, चिंटू नागपाल, रेखा भाटिया, संदीप नागपाल व अन्य उपस्थित थे.