झारखंड चेंबर ने जीएसटी के प्रारूप का किया मंथन
रांची: सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट एवं झारखंड चेंबर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को चेंबर भवन में जीएसटी पर कार्यशाला हुई. कार्यशाला में जीएसटी के प्रारूप के बारे में सदस्यों को विस्तार से बताया गया. सदस्यों ने जीएसटी से संबंधित कई सवाल पूछे. कार्यशाला में विभाग के उपायुक्त एमएस दोराइ, आरआर टोप्पो, आरके […]
रांची: सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट एवं झारखंड चेंबर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को चेंबर भवन में जीएसटी पर कार्यशाला हुई. कार्यशाला में जीएसटी के प्रारूप के बारे में सदस्यों को विस्तार से बताया गया. सदस्यों ने जीएसटी से संबंधित कई सवाल पूछे.
कार्यशाला में विभाग के उपायुक्त एमएस दोराइ, आरआर टोप्पो, आरके साहू, नीरज कुमार, चेंबर के महासचिव रंजीत कुमार गाड़ाेदिया, अनिल गाड़ोदिया, सोनी मेहता, पूर्व अध्यक्ष रंजीत कुमार टिबड़ेवाल, दीनदयाल वर्णवाल, जेसिया के अध्यक्ष योेगेंद्र कुमार ओझा, फिलिप मैथ्यू, अंजय पचेरीवाल, दीपक कुमार मारू, अनिल कुमार साबू, हेमंत साबू, आदि उपस्थित थे.
डीटीओ से बातचीत : डीटीओ में निबंधन कार्य में हो रही परेशानी को लेकर चेंबर के महासचिव रंजीत गाड़ोदिया ने डीटीओ से बात की. डीटीओ ने बताया कि चेक बाउंस करने की संभावना बनी रहती है, इसलिए चेक स्वीकार नहीं किया जा रहा है. लेकिन ड्राफ्ट स्वीकार किया जा रहा है.
चेंबर ने की अपील : झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने बैंकों से अपील की है कि नागरिकों की सहायता के लिए बैंकों के सामने टेंट, पेयजल, जलपान आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें. ताकि नागरिकों को राहत मिल सके. बैंकों में नोट एक्सचेंज के लिए भारी भीड़ हो रही है.
बिरला ग्रुप की चेयरपर्सन से मुलाकात : टाटीसिलवे स्थित सरला बिरला पब्लिक स्कूल में बिड़ला ग्रुप की चेयरपर्स जयश्री मोहता (बिड़ला) से झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल मिला. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने की. चेंबर ने प्रशस्ति पत्र के साथ शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, कोषाध्यक्ष सोनी मेहता, सह सचिव आनंद गोयल, आदि उपस्थित थे.