राजधानी से चार जिलों के लिए एसी बसें इसी माह से

रांची: राजधानी रांची से चार जिलों के लिए इस माह से एसी बसों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. नयी बसों की जांच के लिए एमवीआई को निर्देश दे दिया गया है. इन बसों की जांच कर जल्द ही एमवीआई रिपोर्ट भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 1:13 AM
रांची: राजधानी रांची से चार जिलों के लिए इस माह से एसी बसों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. नयी बसों की जांच के लिए एमवीआई को निर्देश दे दिया गया है. इन बसों की जांच कर जल्द ही एमवीआई रिपोर्ट भी दे दी जायेगी.

पहले चरण में 30 एसी बसों का परिचालन किया जायेगा. इन बसों की समयांतराल भी तय कर दिया गया है. पुरानी बसें 20 मिनट के अंतराल में खुलेगी. वहीं, नयी बसें 15 मिनट का अंतराल में खुलेगी. इस संबंध में उप परिवहन आयुक्त सह सचिव मनोज कुमार ने बताया कि आरटीओ काे इन 30 नयी बसों के अलावा 211 बसों का भी आवेदन मिला है. इनमें पुरानी व नयी बसें भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आैर भी एसी बसों का परिचालन होगा. इन बसों का परिचालन रांची से सिमडेगा, गुमला, टाटा व चाईबासा के लिए होगा.
बस स्टैंड चिह्नित करने का निर्देश
एसी बस परिचालन के लिए चाईबासा, गुमला व सिमडेगा में बस स्टैंड चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है. इसके लिये आयुक्त सह सचिव दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल ने संबंधित डीसी को पत्र भी भेजा गया है. कहा गया है कि साधारण बस के लिए संभव हो तो अलग स्टैंड हो या अगर स्थान नहीं मिले तो साधारण बस स्टैंड के साथ ही एसी बसों का भी स्टैंड बनायी जाये.

Next Article

Exit mobile version