पैसा निकालने के दौरान हुई मौत को मिले शहीद का दरजा : हेमंत
रांची. विधानसभा में शोक प्रकाश के दौरान श्रद्धाजंलि देते हुए प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार के नोटबंदी कार्यक्रम की सराहना की़ श्री सोरेन ने कहा कि नोटबंदी का उद्देश्य सफल होता है, तो अच्छा होगा़ सरकार का निर्णय सही है़ इसकी सराहना की जा सकती है़ लेकिन लोगों को परेशानियां भी हो […]
रांची. विधानसभा में शोक प्रकाश के दौरान श्रद्धाजंलि देते हुए प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार के नोटबंदी कार्यक्रम की सराहना की़ श्री सोरेन ने कहा कि नोटबंदी का उद्देश्य सफल होता है, तो अच्छा होगा़ सरकार का निर्णय सही है़ इसकी सराहना की जा सकती है़ लेकिन लोगों को परेशानियां भी हो रही है़.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि गरीब पैसे के लिए लाइन में लगे है़ं ऐसे गरीबों के प्रति सम्मान है़ देेशहित में योगदान कर रहे है़ं प्रधानमंत्री की भी सहानुभूति है़ यह सही है कि गरीब, मजदूर, किसान कतार में लगे है़ं बूढ़े-बुजुर्ग लाइन में लग रहे है़ं कई लोगों की मौत हुई है़ पैसा निकालने के दौरान हुई मौत को शहीद का दर्जा मिले़ देश के हित में इनकी जान गयी है़.
प्रदीप ने सीएनटी-एसपीटी पर सचेत किया, स्पीकर हुए नाराज
शोक प्रकाश के दौरान अपनी बातें रखते हुए विधायक प्रदीप यादव ने सीएनटी-एसपीटी में सरकार के संशोधन का प्रस्ताव को लेकर टिप्पणी की़ श्री यादव ने कहा कि हम सरकार को सचेत-सावधान करना चाहते हैं कि वह संशोधन न करे़ अगर ऐसा हुआ, तो राज्य में संघर्ष हो सकता है़ हिंसा हो सकती है. ऐसा न हो कि फिर हमें बाद में शोक प्रकाश करना पड़े़ बड़कागांव, गोला और खूंटी में लोग मारे गये है़ं गोलीकांड को लेकर हम शोक व्यक्त कर रहे है़ं सरकार संशोधन वापस ले और जनमत संग्रह कराये़ प्रदीप यादव की टिप्पणी पर संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने आपत्ति जतायी़ श्री राय ने कहा कि सदन गमगीन है़ सदन की गरिमा है़ ऐसे मौके पर इस तरह की संदर्भ से बाहर के बात नहीं होनी चाहिए़ स्पीकर कुछ शब्दों को कार्यवाही से बाहर करे़ं स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि शोक प्रकाश की गंभीरता है़ आनेवाले समय में सावधानी रखे़ं.