होमगार्डों ने किया भिक्षाटन, भिखमंगों ने भी दी भीख

रांची : पुलिस बहाली में 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले होमगार्डों ने भिक्षाटन करते हुए मार्च किया़ राजभवन से मेन रोड होते होमगार्ड मुख्यालय(राजेंद्र चौक, डोरंडा) तक मार्च निकाला गया. इस दौरान भिखमंगे के साथ अग्निशमन के पदाधिकारियों ने भी उन्हें भिक्षा दी़ भिक्षाटन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 12:30 AM
रांची : पुलिस बहाली में 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले होमगार्डों ने भिक्षाटन करते हुए मार्च किया़ राजभवन से मेन रोड होते होमगार्ड मुख्यालय(राजेंद्र चौक, डोरंडा) तक मार्च निकाला गया. इस दौरान भिखमंगे के साथ अग्निशमन के पदाधिकारियों ने भी उन्हें भिक्षा दी़ भिक्षाटन में एसोसिएशन को 32 सौ रुपये मिले है़ं होमगार्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान अग्निशमन के एक जवान ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे महिला-पुरुष जवान के साथ दुर्व्यवहार किया़.

वहां पहुंचे डोरंडा थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने उस जवान को वहां से हटाया़ इधर, एसोसिएशन के उप महासचिव राजीव तिवारी व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है़ धरना-प्रदर्शन में आठ सौ महिला-पुरुष होमगार्ड जवान है़ं सभी लोग गुरुवार से सामूहिक आमरण अनशन पर चले गये. गुरुवार को दिन के 11 बजे मार्च निकाला गया. मार्च राजेंद्र चौक के समीप स्थित होमगार्ड मुख्यालय पहुंचा़ होमगार्ड के वहां पहुंचते ही मुख्यालय का गेट बंद कर दिया गया़.

गेट के बाहर होमगार्ड के जवान प्रदर्शन करते रहे़ उप महासचिव राजीव तिवारी ने बताया कि उस दौरान होमगार्ड कमांडेंट दीपक कुमार सिन्हा मुख्यालय में मौजूद थे, लेकिन वह होमगार्डों से बात करने के लिए नहीं पहुंचे़ वहां प्रदर्शन करने के बाद होमगार्ड जवान वापस राजभवन पहुंचे और धरना-प्रदर्शन करने लगे़

Next Article

Exit mobile version