सीएम आवास के समीप बैरिकेडिंग का प्रस्ताव

रांची: पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री आवास के चारों ओर बैरिकेडिंग करने का प्रस्ताव तैयार किया है. यह प्रस्ताव गोंदा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल द्विवेदी ने तैयार किया है. सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने प्रस्ताव को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के पास भेजा दिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री आवास के बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 12:32 AM
रांची: पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री आवास के चारों ओर बैरिकेडिंग करने का प्रस्ताव तैयार किया है. यह प्रस्ताव गोंदा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल द्विवेदी ने तैयार किया है. सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने प्रस्ताव को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के पास भेजा दिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री आवास के बाहर हमेशा धारा 144 लगी रही रहती है. इसके बावजूद लोग मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे जाते हैं. इसके कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है. इससे सीएम और उनके आवास की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता है. कभी-कभार जिला प्रशासन और पुलिस के पास घेराव की सूचना पहले से ही मौजूद रहती है. इसके लिए पहले से बैरिकेडिंग कर पुलिस बल की तैनाती कर दी जाती है. लेकिन कभी-कभी सूचना नहीं होती है और लोग अचानक मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच कर धरना-प्रदर्शन करने लगते हैं. इसलिए स्थायी बैरेकेडिंग का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
आमलाेगाें के लिए खुला रहेगा बैरिकेडिंग : प्रस्ताव के तहत बैरेकिडिंग हमेशा खुला रहेगा, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो. जब भी घेराव की सूचना पुलिस को मिलेगी, बैरेकेडिंग को नीचे गिरा दिया जायेगा ताकि भीड़ को मुख्यमंत्री आवास पहुंचने से रोक जा सके. इसका यह भी फायदा होगा कि विधि-व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी.
मुख्यमंत्री आवास और उनकी सुरक्षा को लेकर स्थायी बैरिकेडिंग बनाने का प्रस्ताव तैयार कर एसएसपी के पास भेजा गया है. बैरिकेडिंग बनाने से मुख्यमंत्री के आवास की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था संभव हो पायेगी.
विकास चंद्र श्रीवास्तव, सदर डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता रांची

Next Article

Exit mobile version