राज्यपाल का काफिला कडरू डायवर्सन पर जाम में फंसा
रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू का काफिला गुरुवार को कडरू डायवर्सन में जाम में फंस गया था. आनन-फानन में जाम खाली कराया गया. जिस वक्त उनका काफिला वहां से गुजर रहा था, उस वक्त कई स्कूलों की छुट्टी होने व बैंकों में रुपये बदलनेवालों की भीड़ लगी थी. इस कारण वहां सड़कें काफी संकरी हो गयी […]
रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू का काफिला गुरुवार को कडरू डायवर्सन में जाम में फंस गया था. आनन-फानन में जाम खाली कराया गया.
जिस वक्त उनका काफिला वहां से गुजर रहा था, उस वक्त कई स्कूलों की छुट्टी होने व बैंकों में रुपये बदलनेवालों की भीड़ लगी थी. इस कारण वहां सड़कें काफी संकरी हो गयी थी.
आनन-फानन में उनके सिक्यूरिटी के जवानों ने सड़क पर उतर कर सायरन बजाते हुए भीड़ को इधर-उधर किया. सड़क पर जगह नहीं होने के कारण बड़ी मुश्किल से उनके काफिले को राजभवन की अोर भेजा गया. कडरू डायवर्सन में ब्रिज तक जाम लगा हुआ था. वहीं उनके आने की सूचना के कारण कडरू रोड सहित अन्य रोड में पहले ही पुलिस बल के जवानों को तैनात कर सड़क को खाली कराया जा रहा था.
जानकारी के अनुसार बिरसा चौक गेट धरना प्रदर्शन के कारण बंद रहने की वजह से उन्हें इस मार्ग से राजभवन ले जाया रहा था. उधर, विभाग के अधिकारी ने कहा कि व्यस्त समय होने के कारण ट्रैफिक उस मार्ग पर अधिक था, जिस कारण काफिला कुछ सेकेंड के लिए रुका था उसे तुरंत क्लियर कर दिया गया.