विधानसभा सत्र शुरू होते ही बढ़ी आमलोगों की परेशानी

रांची: विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. गुरुवार को सत्र का पहला दिन था. कांग्रेस पार्टी के धरना-प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुबह दस बजे ही बिरसा चौक स्थित गेट को बंद कर दिया. इसके बाद जो परेशानी का दौर शुरू हुआ वह दोपहर 3.00 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 12:33 AM
रांची: विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. गुरुवार को सत्र का पहला दिन था. कांग्रेस पार्टी के धरना-प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुबह दस बजे ही बिरसा चौक स्थित गेट को बंद कर दिया. इसके बाद जो परेशानी का दौर शुरू हुआ वह दोपहर 3.00 बजे तक जारी रहा.
बिरसा चौक से एचइसी की ओर जानेवाला हर शख्स व्यवस्था को कोसता नजर आया. लोगों ने जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन पार कर रहे थे. यह परेशानी कई लोगों के लिए कमाई का जरिया बन गयी. रेलवे ट्रैक के पास रहनेवाले स्थानीय किशोर लोगों से मोटरसाइकिल पार करने के एवज में 10 से 20 रुपये ले रहे थे.
बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा हुए परेशान : बिरसा चौक का गेट बंद होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गाें और स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी. गेट बंद होने के कारण बिरसा चौक से हटिया स्टेशन, खूंटी रोड जाम रहा. लोग अपने सामान के साथ पैदल ही बिरसा चौक पहुंचे. स्कूल बस, ऑटो व अन्य छोटे-बड़े वाहन सेटेलाइट कॉलोनी होते हुए बाइपास रोड व डोरंडा निकल रहे थे. दोपहिया वाहन रेलवे ट्रैक पार कर बिरसा चौक पहुंच रहे थे.

Next Article

Exit mobile version