वाहन की चपेट में आकर छात्र घायल, स्थिति गंभीर

रांची: मिक्सर मशीन वाहन की चपेट में आने से शुक्रवार को 14 वर्षीय डीएवी का छात्र आशिष कुमार सिंह घायल हो गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के मदन ढाबा के समीप हुई. आशिष कोकर अयोध्यापुरी का रहनेवाला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से छात्र को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 1:20 AM
रांची: मिक्सर मशीन वाहन की चपेट में आने से शुक्रवार को 14 वर्षीय डीएवी का छात्र आशिष कुमार सिंह घायल हो गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के मदन ढाबा के समीप हुई. आशिष कोकर अयोध्यापुरी का रहनेवाला है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से छात्र को इलाज के लिए मेडिका भेजा. पुलिस ने मिक्सर मशीन वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. स्थानीय लोगों के अनुसार आशिष हेलमेट नहीं पहने हुए था. वह लालपुर स्थित डीएवी नंदराज का छात्र है.

कोकर चौक के समीप उसके पिता की कुट्टी दुकान है. जब पिता घर खाना खाने गये थे, तब आशिष बाइक सीखने के लिए निकल पड़ा. इस दौरान वह सड़क पर जा रहे मिक्सर मशीन वाहन को गलत दिशा से ओवरटेक करने की कोशिश की और उसकी चपेट में आ गया. जमीन पर रगड़ खाने की वजह से उसका पेट फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार घायल छात्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version