मधुकम तालाब का होगा सौंदर्यीकरण

रांची: मधुकम छठ तालाब का सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार 1.51 करोड़ की लागत से किया जायेगा. तालाब को एक मीटर और गहरा किया जायेगा. चारों तरफ सीढ़ियां और डेढ़ मीटर चौड़े पाथ वे का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही चहारदीवारी भी बनायी जायेगी, जिसमें दो फीट ब्रिक्स वर्क और चार फीट ग्रील वर्क होगा. पांच स्थानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 1:22 AM
रांची: मधुकम छठ तालाब का सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार 1.51 करोड़ की लागत से किया जायेगा. तालाब को एक मीटर और गहरा किया जायेगा. चारों तरफ सीढ़ियां और डेढ़ मीटर चौड़े पाथ वे का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही चहारदीवारी भी बनायी जायेगी, जिसमें दो फीट ब्रिक्स वर्क और चार फीट ग्रील वर्क होगा. पांच स्थानों पर व्यू प्वाइंट भी बनाया जायेगा.

शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मधुकम तालाब सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया. उनके साथ मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, वार्ड 31 की पार्षद आशा देवी, भाजपा नेता अनिल गुप्ता, राजू सिंह, भीम प्रभाकर उपस्थित थे.
काम खराब होने पर संवेदक होंगे डिबार : मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि नौ माह में तालाब का काम पूरा करना है. पास में ही उपस्थित संवेदक विनय सिंह को हिदायत देते हुए मंत्री ने कहा कि काम की गुणवत्ता खराब होने पर डिबार कर दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे मधुकम इलाके में यह एकमात्र तालाब है, जहां बड़ी संख्या में छठव्रती आते हैं. पर जगह काम पड़ जाती है. घाट बन जाने से छठव्रतियों को सुविधा होगी.

Next Article

Exit mobile version