नोट निकालने में बुजुर्ग की गयी जान, परिजनों को मिलेंगे एक लाख रुपये

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू के मोहम्मदगंज में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) से रुपये निकालने के लिए कतार में खड़े बुजुर्ग रामचंद्र पासवान के निधन पर गहरा शोक जताया है. साथ ही उनके परिवार को एक लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. श्री दास ने कहा कि राज्य सरकार नोटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 1:23 AM
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू के मोहम्मदगंज में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) से रुपये निकालने के लिए कतार में खड़े बुजुर्ग रामचंद्र पासवान के निधन पर गहरा शोक जताया है. साथ ही उनके परिवार को एक लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
श्री दास ने कहा कि राज्य सरकार नोटों के परिचालन के लिए सजग और संवेदनशील है. सरकार बैंकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आम जनता के हित को भी ध्यान में रखती है. जिलों में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व प्रशासन के अधिकारी लगातार बैंकों के संपर्क में हैं.

लोगों की सुविधा के लिए छुट्टी के दिन बैंक खोले गये. करेंसी की कमी दूर करने के लिए हेलीकॉप्टर से करेंसी चेस्ट मंगा कर जिलों को भेजे गये. 500 रुपये के नये नोट भी राज्य में आ गये हैं. उनका वितरण भी शुरू किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने स्वयंसेवी संस्थानों, धार्मिक स्थानों व प्रबुद्ध लोगों से तत्काल उपयोग नहीं किये जाने वाले छोटे नोटों को बैंकों में जमा करने की अपील की है. कहा है कि काला धन का प्रयोग रोकने के लिए लिया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक व साहसिक निर्णय भ्रष्टाचार, जाली नोट, आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में मील का पत्थर साबित होगा.

Next Article

Exit mobile version