हजारीबाग से 23.77 लाख जब्त

बरही: हजारीबाग के बरही व टाटीझरिया पुलिस ने 23.77 लाख रुपये जब्त किये हैं. बरही पुलिस ने जवाहर घाटी में बोलेरो से 13.77 लाख (500 व 1000 के नोट) जब्त किये. बोलेरो में तीन लोग सवार थे. तीनों को पकड़ लिया गया है. प्रमोद कुमार यादव (ग्राम दुलमाहा ) के पास से 4.77 लाख रुपये, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 1:24 AM
बरही: हजारीबाग के बरही व टाटीझरिया पुलिस ने 23.77 लाख रुपये जब्त किये हैं. बरही पुलिस ने जवाहर घाटी में बोलेरो से 13.77 लाख (500 व 1000 के नोट) जब्त किये. बोलेरो में तीन लोग सवार थे. तीनों को पकड़ लिया गया है. प्रमोद कुमार यादव (ग्राम दुलमाहा ) के पास से 4.77 लाख रुपये, जोगेश्वर प्रजापति (ग्राम दुधपनिया) के पास से पांच लाख और राजकुमार राम (ग्राम दुलमाहा) के पास से चार लाख रुपये मिले हैं. तीनों ने बताया है कि राशि पोकलेन मशीन के भुगतान से मिली है.
उनकी पोकलेन महोबा (उत्तर प्रदेश) में एक ठेकेदार के अधीन चल रही है. वे लोग महोबा से राशि लेकर ट्रेन से कोडरमा स्टेशन आये. वहां से बोलेरो से घर लौट रहे थे. थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले को आयकर के हवाले कर दिया गया है.
वाहन चेकिंग के दौरान मिले 10 लाख : इधर, टाटीझरिया पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपये जब्त किये हैं. गिरिडीह निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी गांव निवासी बिनोद प्रसाद साहू अपनी कार (जेएच-10एम-8191) से 10 लाख रुपये लेकर हजारीबाग जा रहा था. कार में एक-एक हजार के 10 बंडल थे. बिनोद ने पुलिस को बताया कि उसने शादी के लिए अपने बहनोई हजारीबाग झंडा चौक निवासी अभिषेक कुमार से उधार लिया था. अब वह पैसे लौटाने जा रहा था. अभिषेक डीलर का पुत्र है. पुलिस ने मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है.

Next Article

Exit mobile version