टेट आज, एक घंटा पहले पहुंचे केंद्र पर

रांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. राज्य के नौ जिलों के 335 केंद्रों पर परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 1:33 AM
रांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. राज्य के नौ जिलों के 335 केंद्रों पर परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. जैक द्वारा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है. परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, ईयर फोन, डिजिटल डायरी, कैलकुलेटर, पेजर, इलेक्ट्रोनिक गैजेट, ब्लूटूथ डिवाइस समेत अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर रोक है. परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए जैक द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली में कक्षा एक से पांच व द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ की परीक्षा होगी. परीक्षा कक्ष में परीक्षा कार्य से संबंधित कर्मियों को छोड़ कर किसी अन्य अनाधिकृत कर्मी या व्यक्ति के प्रवेश पर रोक है. दिव्यांग परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से 30 मिनट अतिरिक्त समय दिया जायेगा. दृष्टिहीनता या शारीरिक रूप से दिव्यांग (लिखने में असमर्थ ) अभ्यर्थी प्रावधान के अनुरूप श्रुति लेखक प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा समाप्ति के बाद श्रुति लेखक को केंद्राधीक्षक द्वारा 300 रुपये पारिश्रमिक दिया जायेगा.
सुबह 7.30 बजे से काम करेगा नियंत्रण कक्ष
परीक्षा को लेकर जैक में परीक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. यह कक्ष सुबह 7.30 बजे से शाम सात बजे तक काम करेगा. परीक्षा संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18003456523, दूरभाष संख्या 0651 6453344, 6453346, 6453348 पर संपर्क किया जा सकता है. शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 2,50,377 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. कक्षा एक से पांच में 90,387 व कक्षा छह से आठ में 1,59,990 परीक्षार्थी शामिल होंगे. रांची में कुल 82 केंद्रों पर परीक्षा होगी. रांची में परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. राज्य में सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची व सबसे कम लोहरदगा जिले में हैं.
छह साल में दूसरी परीक्षा
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप राज्य में प्रति वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा होना अनिवार्य है. झारखंड में वर्ष 2011 से शिक्षा का अधिकार अधिनियम प्रभावी है. छह वर्ष में ये दूसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा है. वर्ष 2013 की शिक्षक पात्रता परीक्षा में 65 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए थे. जिसमें से लगभग 16 हजार अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है. उस समय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए 39 हजार शिक्षक अब नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version