पठन-पाठन में विशिष्टता लायें शिक्षक : आरपी सिंह

रांची : केराली स्कूल में चल रहे दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम के अंतिम दिन सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों ने भाग लिया. मौके पर आरपी सिंह (कार्यकारी निदेशक एवं प्रधान सीबीएससी ऑफ एक्सीलेंस, कोलकाता) ने पठन-पाठन व कार्यशैली में विशिष्टता लाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी अध्याय को पढ़ाने से पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 5:40 AM
रांची : केराली स्कूल में चल रहे दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम के अंतिम दिन सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों ने भाग लिया. मौके पर आरपी सिंह (कार्यकारी निदेशक एवं प्रधान सीबीएससी ऑफ एक्सीलेंस, कोलकाता) ने पठन-पाठन व कार्यशैली में विशिष्टता लाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी अध्याय को पढ़ाने से पूर्व शिक्षक उसे पढ़े.
अगर उनके मन में काेई सवाल आता है, तो उसे खोजने का प्रयास करे, ताकि अगले दिन बच्चों को पढ़ाने में आसानी होगी. हर अध्याय के लिए अलग से प्लान बनाये. बच्चों को मोरल वेल्यू का ज्ञान दे. सीबीएसइ के कार्यकारी निदेशक डॉ प्रज्ञा एम सिंह ने कार्यशाला में शिक्षकों की जीवन कौशल से संबंधित विभिन्न विषयों पर अलग-अलग समूहों में क्रियाकलाप कराया. उन्होंने कहा कि बच्चों को सरल भाषा में और उदाहरण देकर समझाएं. दूसरे सत्र में आर्मी स्कूल के प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने अपने अनुभवों से शिक्षकों को कई जानकारी दी तथा क्रियाकलाप कराया.
उन्होंने सामाजिक अध्ययन विषय में बच्चों की रुचि बढ़ाने पर कई सुझाव दिये. कार्यशाला में केराली स्कूल के प्राचार्य जेकब सीजे, मास्टर ट्रेनर जय कुमार सिंह, सुजा पिल्लई, शालिनी सिन्हा, दिलीप कुमार ठाकुर, सुरेश चंद्र मंडल, अबु जफर, जितेंद्र कुमार पांडे आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version