तीन दिसंबर को मनेगी राजेंद्र प्रसाद की जयंती
रांची : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से तीन दिसंबर को प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. यह निर्णय रविवार को महासभा की बैठक में लिया गया. बैठक में महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही सदस्यता अभियान में और तेजी लाने का फैसला हुआ. […]
रांची : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से तीन दिसंबर को प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. यह निर्णय रविवार को महासभा की बैठक में लिया गया.
बैठक में महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही सदस्यता अभियान में और तेजी लाने का फैसला हुआ. जिलों में एक तिमाही में कम से कम 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मल्लिक ने की. मौके पर हितेंद्र कुमार, योंगेंद्र प्रसाद वर्मा, अभय कुमार सिन्हा, शैलेंश कुमार सिन्हा, डॉ एके लाल, अतुल कुमार सिन्हा, मदन मोहन प्रसाद, पीके सिन्हा, गणेश प्रसाद, राम शंकर प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.