आदिवासी हित में काम कर रही है सरकार
धुर्वा में हुई झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति की बैठक रांची : आदिवासियों की वर्तमान स्थिति को लेकर रविवार को झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति की बैठक धुर्वा में हुई. इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. वक्ताओं ने कहा कि रघुवर सरकार आदिवासी हित में काम कर रही है. सरकार की ओर […]
धुर्वा में हुई झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति की बैठक
रांची : आदिवासियों की वर्तमान स्थिति को लेकर रविवार को झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति की बैठक धुर्वा में हुई. इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. वक्ताओं ने कहा कि रघुवर सरकार आदिवासी हित में काम कर रही है. सरकार की ओर से इनके उत्थान को लेकर ठोस कदम उठाये जा रहे हैं.
इसका विरोध करनेवालों को आदिवासी समाज, धर्म और विकास की कोई चिंता नहीं है. इन्हें बस अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चिंता सता रही है. समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव, बारी सुरक्षा समिति के अध्यक्ष बाबूचंद बास्के, रमेश मरांडी व विराम मांझी ने कहा कि ऐसी सोच रखने वालों की वजह से ही आज आदिवासी समाज पिछड़ा है. इनके पिछड़ेपन का फायदा दूसरे लोग उठा रहे हैं.
मेघा उरांव ने कहा कि सरना समिति अपने सरना धर्म की रक्षा व समाज का विकास चाहती है. इसके लिए हम सभी सामाजिक संगठनों को चिंतन मनन करना चाहिए. बैठक में कुमुदनी लकड़ा, लोरेया उरांव, नीलम तिर्की, बिरसा भगत, रवि उरांव, सीमा टोप्पो, बुधन महली, अर्जुन उरांव, राजेश टोप्पो, राजू उरांव, बबलू उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे.