गंदे पानी की आपूर्ति से परेशान हैं मोजाहिद नगर के लोग
रांची : वार्ड नंबर 25 के मोजाहिद नगर के लोग गंदे पानी की आपूर्ति से परेशान हैं. सप्लाई वाले नलों से जो पानी निकल रहा है, वह काला है. वहीं, मोहल्ले के बोरिंग और कुएं का पानी भी दूषित हो गया है. मोहल्ले के लोगों की मानें तो जब से रांची नगर निगम ने मोहल्ले […]
रांची : वार्ड नंबर 25 के मोजाहिद नगर के लोग गंदे पानी की आपूर्ति से परेशान हैं. सप्लाई वाले नलों से जो पानी निकल रहा है, वह काला है. वहीं, मोहल्ले के बोरिंग और कुएं का पानी भी दूषित हो गया है. मोहल्ले के लोगों की मानें तो जब से रांची नगर निगम ने मोहल्ले में नाली बनवायी है, तभी से यह समस्या हो रही है.
नलों, बोरिंग और कुओं से गंदा पानी आने की शिकायत मोहल्ले के लोगों ने वार्ड पार्षद से भी की है, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया है. लोगों ने बताया कि पूर्व में मोहल्ले में नाली नहीं थी तो अच्छा था. रांची नगर निगम ने यहां जबरन नाली बनायी, वह भी ठीक पाइप लाइन के ऊपर. नाली के निचले हिस्से की ढलाई नहीं की गयी, जिससे नाली का पानी रिस कर सप्लाई वाले पाइप लाइन, बोरिंग और कुआं में पहुंच जा रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.