झालकोकर्मियों की मंत्री से वार्ता विफल, आंदोलन जारी

रांची : झालकोकर्मियों के आंदोलन को लेकर रविवार को मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ उनकी वार्ता हुई. इसमें कोई ठोस निर्णय नहीं होने के कारण आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया. रविवार को कर्मियों ने राजभवन के समक्ष उपवास भी रखा. यह आगे भी जारी रहेगा. कर्मियों ने कहा कि विभागीय सचिव द्वारा ठोस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 5:47 AM

रांची : झालकोकर्मियों के आंदोलन को लेकर रविवार को मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ उनकी वार्ता हुई. इसमें कोई ठोस निर्णय नहीं होने के कारण आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया. रविवार को कर्मियों ने राजभवन के समक्ष उपवास भी रखा. यह आगे भी जारी रहेगा. कर्मियों ने कहा कि विभागीय सचिव द्वारा ठोस पहल नहीं किये जाने तक हड़ताल आगे भी जारी रहेगी. झालकोकर्मी बकाया वेतन भुगतान सहित सात मुद्दों को लेकर आंदोलनरत हैं. वार्ता में घनश्याम रवानी, दुर्गा कच्छप सहित अन्य कर्मी शामिल थे.

झालकोकर्मियों को जल्द मिलेगा वेतन : मंत्री

जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने झालको कर्मियों से कहा है कि उनकी मांगों को लेकर सरकार गंभीर है. उनके साथ न्याय होगा. मंत्री से मिलने गये झालकोकर्मियों के सामने ही उन्होंने विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह को फोन कर कर्मियों के साथ वार्ता कर समाधान निकालने का निर्देश दिया. इसके पहले झालको के कर्मचारियों ने मंत्री को बताया कि झालको गठन के समय 302 कर्मियों ने योगदान दिया था.

वर्तमान में केवल 144 कर्मचारी ही झालको में रह गये हैं. पर, विभाग ने पिछले कई महीनों से वेतन भुगतान बंद कर दिया है. प्रतिनिधिमंडल ने झालको को योजना मद में 10 प्रतिशत लाभांश देने का आग्रह किया. कहा कि इससे झालको को काम मिलेगा और कर्मचारियों के वेतन पर आफत नहीं आयेगी. मंत्री से मिलने आये प्रतिनिधिमंडल में दुर्गा कच्छप, ब्रज कुमार झा, रामानुज वर्मा, ललित कुमार पाठक व राजा राम झा शामिल थे. वार्ता के दौरान मंत्री के आप्त सचिव डॉ लंबोदर महतो भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version