10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 को राजधानी में झामुमो निकालेगा मशाल जुलूस

हेमंत सोरेन सहित सारे विधायक होंगे शामिल रांची : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. राजधानी से पार्टी बड़ा कार्यक्रम कर आंदोलन की शुरुआत करेगी़ 22 नवंबर को राजधानी में मशाल जुलूस निकाला जायेगा़ इसमेें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन सहित सभी 19 विधायक शामिल […]

हेमंत सोरेन सहित सारे विधायक होंगे शामिल
रांची : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. राजधानी से पार्टी बड़ा कार्यक्रम कर आंदोलन की शुरुआत करेगी़ 22 नवंबर को राजधानी में मशाल जुलूस निकाला जायेगा़
इसमेें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन सहित सभी 19 विधायक शामिल होंगे़ केंद्रीय पदाधिकारियों को भी मशाल जुलूस में शामिल होने के लिए कहा गया है़ रविवार को पार्टी कार्यालय में रांची जिला के पदाधिकारियों की बैठक हुई़ इसमें आंदोलन को धारदार बनाने की रणनीति बनी़ कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के जिला के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया़ जिला के सभी प्रखंड और पंचायत के कार्यकर्ताओं को रांची पहुंचने को कहा गया है़ पार्टी 23 नवंबर को राज्य के जिला मुख्यालय में प्रदर्शन व पुतला दहन करेगी. राजग के संबंधित विधानसभा में विधायकों का पुतला दहन किया जायेगा़
पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि 21 नवंबर को गांव, पंचायत पद यात्रा और जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा़ इधर, पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में विनोद कुमार पांडेय, नंदकिशोर मेहता, डॉ जावेदन अहमद, समनुर मंसूरी, अशरफ खान, सरजीत मिर्धा, सुशीला एक्का, पवन जेडिया, चिंतामणी सांगा, संध्या गुड़िया, तालकेश्वर महतो, वीरू तिर्की शामिल हुए़
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव व बंधु तिर्की ने प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन से मुलाकात की़ उन्होंने 23 नवंबर को विपक्षी पार्टियों के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के लिए समर्थन मांगा़ झाविमो नेताओं ने श्री सोरेन से कहा कि विपक्षी पार्टियां सीएनटी-एसपीटी एक्ट में खिलाफ घेराव करेगी़ इसमें वामदल सहित कई पार्टियां साथ है़ं झामुमो के साथ आने से विपक्षी एकता को ताकत मिलेगी़ श्री यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत से भी इस सिलसिले में बात की़ कांग्रेस से भी समर्थन मांगा़
संसदीय परंपरा निभाये सरकार : बंधु तिर्की
झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी पर संशोधन को लेकर सरकार हठधर्मिता छोड़े़ इससे राज्य का बड़ा नुकसान होगा़ सरकार संसदीय परंपरा निभाये़ लोकसभा-राज्यसभा में बिल तभी लाया जाता है, जब हाउस व्यवस्थित रहता है़ हाउस आर्डर में नहीं रहने पर बिल लाने का कोई मतलब नहीं है़ हो-हल्ला में ऐसे महत्वपूर्ण बिल को पास नहीं कराया जा सकता है़ सरकार के संशोधन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है़ सरकार इसकी अनदेखी कर रही है़ हवाई जहाज से परचा फेंकने से कुछ नहीं होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें