पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए स्पीकर को सौंपा गया ज्ञापन

रांची. झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिनिमंडल ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय, नेता विपक्ष हेमंत सोरेन, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, विधायक सह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, भाजपा विधायक अनंत ओझा, निरसा के मासस विधायक अरूप चटर्जी, झामुमो विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 8:15 AM
रांची. झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिनिमंडल ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय, नेता विपक्ष हेमंत सोरेन, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, विधायक सह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, भाजपा विधायक अनंत ओझा, निरसा के मासस विधायक अरूप चटर्जी, झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी, झाविमो विधायक प्रदीप यादव समेत अन्य नेताओं से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.
एसोसिएशन ने अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने का आग्रह किया है. इनकी ओर से कहा गया कि देश में पत्रकारों पर हमले बढ़े हैं. कई चुनौतियों के साथ शहरी और आंचलिक पत्रकार काम कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में शाहनवाज हसन, सुरेंद्र सोरेन, अरविंद प्रताप, निलय सिंह, प्रभात रंजन समेत दुमका से आये पत्रकार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version