आइपीएस दूसरे जिले में नहीं ले जा पायेंगे अंगरक्ष‌क व रसोइया

जल्द ही इस बारे में आदेश जारी कर दिया जायेगा रांची. आइपीएस अधिकारी अब अपने अंगरक्षक व रसोइया को अपने साथ दूसरे जिले में नहीं ले जा पायेंगे. तबादला होने के साथ ही वह अंगरक्षक व रसोइया को अपने पूर्व पदस्थापित जगह पर ही छोड़ देंगे. पुलिस मुख्यालय इसे लेकर नियम तैयार कर रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 8:19 AM
जल्द ही इस बारे में आदेश जारी कर दिया जायेगा
रांची. आइपीएस अधिकारी अब अपने अंगरक्षक व रसोइया को अपने साथ दूसरे जिले में नहीं ले जा पायेंगे. तबादला होने के साथ ही वह अंगरक्षक व रसोइया को अपने पूर्व पदस्थापित जगह पर ही छोड़ देंगे. पुलिस मुख्यालय इसे लेकर नियम तैयार कर रहा है. जल्द ही इस बारे में आदेश जारी कर दिया जायेगा. पिछले दिनों हुई एक समीक्षा में यह बात सामने आयी है कि कई आइपीएस एक जिले से दूसरे जिले में पदस्थापित होने के बाद भी पूर्व के जिले के अंगरक्षक या रसोइया को अपने साथ रखे हुए हैं. कुछ सीनियर अफसर भी ऐसा ही कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ अफसर तो अपने पूर्व जिले के अंगरक्षक अौर रसोइया को रखने के साथ-साथ वर्तमान जिले या शाखा से भी अंगरक्षक व रसोइया ले रखे हैं.
सूत्रों के मुताबिक कुछ आइपीएस ने रसोइया व अंगरक्षक को राज्य से बाहर अपने रिश्तेदारों के घर भी भेज दिया है. कुछ अधिकारियों ने दिल्ली में भी अपने घर पर जवानों की तैनाती करवा रखी है. ऐसा करनेवालों में आइएएस अधिकारी भी शामिल हैं. इन्हीं वजहों से पुलिस मुख्यालय ने अंगरक्षक व रसोईया को लेकर कड़ाई बरतने के बारे में सोचा है.

Next Article

Exit mobile version