17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के हुक्का रेस्टुरेंटों पर कार्रवाई का आदेश

रांची : जिले के कई इलाकों में चल रहे हुक्का रेस्टुरेंट को चिह्नित कर छापामारी करते हुए संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया गया है. यह आदेश उपायुक्त मनोज कुमार के निर्देश पर उप विकास आयुक्त विरेंद्र कुमार सिंह ने दिया है. श्री सिंह ने कहा है कि जिले में इसका प्रचलन काफी […]

रांची : जिले के कई इलाकों में चल रहे हुक्का रेस्टुरेंट को चिह्नित कर छापामारी करते हुए संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया गया है. यह आदेश उपायुक्त मनोज कुमार के निर्देश पर उप विकास आयुक्त विरेंद्र कुमार सिंह ने दिया है.
श्री सिंह ने कहा है कि जिले में इसका प्रचलन काफी हो गया है, जो अवैध है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल इस पर अमल करने का निर्देश दिया है. वहीं, सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू के सेवन करने व धूम्रपान करते हुए पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई का भी आदेश दिया है. श्री सिंह सोमवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निगरानी समिति/समन्वय समिति की बैठक कर रहे थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित कोपटा 2003 के उल्लंघन वाले विज्ञापनों व प्रचार-प्रसार सामग्रियों को हटाने पर कार्रवाई होगी.
चैंबर की मदद से तैयार की जायेगी मुख्य विक्रेताअों की सूची : सबसे पहले ऐसे पदार्थों के मुख्य विक्रेताअों की एक सूची वाणिज्य कर विभाग व झारखंड चैंबर अॉफ कॉमर्स के सहयोग से तैयार की जायेगी
. कोपटा 2003 के प्रभावकारी अनुपालन के लिए प्रत्येक स्तर पर तत्काल छापामारी करने का निर्णय लिया गया. निर्धारित दल द्वारा पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर छापामारी करेंगे. जिले के सभी बैंकों में तंबाकू/धुम्रपान निषेध का बोर्ड अविलंब लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए जिला स्तर पर बैंकरों के साथ होनेवाली बैठक में भी निर्देश देने का निर्णय लिया गया. सार्वजनिक स्थलों सहित मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल पर इस तरह के डिसप्ले बोर्ड लगाने के लिए चैंबर अॉफ कॉमर्स व बाजार समिति का सहयोग लेने का निर्णय लिया गया. कोपटा 2003 के तहत जुर्माना वसूलने और उसकी साप्ताहिक रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिये गये. जुर्माना रखने के लिए एक बैंक में जिला नोडल पदाधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के पदनाम पर अकाउंट खोल कर रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में डॉ मंजु प्रसाद, डॉ नीलम चौधरी, संदीप गुप्ता, कृष्णा प्रसाद सिंह, राजीव कुमार, प्रिया सिन्हा, यदुनंदन प्रसाद, ललित झा, संजय सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें