रिम्स में 24 तक मुफ्त होगी 499 रुपये तक की जांच

रांची. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में 499 रुपये तक की जांच 24 नवंबर तक मुफ्त की जायेगी. रिम्स प्रबंधन मरीजों को बड़े नोट के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए लिया है. मुफ्त जांच की सूचना अस्पताल परिसर में मंगलवार को करा दी जायेगी. प्रबंधन के इस निर्णय से एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, इसीजी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 8:22 AM
रांची. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में 499 रुपये तक की जांच 24 नवंबर तक मुफ्त की जायेगी. रिम्स प्रबंधन मरीजों को बड़े नोट के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए लिया है. मुफ्त जांच की सूचना अस्पताल परिसर में मंगलवार को करा दी जायेगी.
प्रबंधन के इस निर्णय से एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, इसीजी, इको, टीएमटी सहित आवश्यक ब्लड जांच का लाभ मरीजों को मिलेगा. इससे पूर्व भी रिम्स प्रबंधन ने दो दिन तक मरीजों की सुविधा के लिए 499 रुपये की जांच मुफ्त की थी, जिससे मरीजों को काफी सहूलियत मिली थी.
सीटी स्कैन व एमआरआइ में होगी भीड़ : रिम्स में सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच कराने वाले मरीजों को कैश काउंटर से जांच परची कटवाना पड़ेगा. सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच महंगा है, इसलिए रिम्स प्रबंधन इस जांच को मुफ्त नहीं कर सकता है. इस संबंध में रिम्स के निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए 24 नवंबर तक 499 रुपये की जांच मुफ्त करने का निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने भी आमलोंगों की सुविधा के लिए इस पर सहमति दे दी है.

Next Article

Exit mobile version