कैश का लेन देन कम करें व्यापारी
रांची. चेंबर एफएमसीजी एवं वाणिज्य कर उप समिति की बैठक सोमवार को चेंबर भवन में हुई. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. तय हुआ कि व्यापारी कैश का लेन-देन कम से कम करें. बाजार में डिलिवरी वैन काे न रोका जाये. इसके अलावा वाणिज्य कर विभाग द्वारा विक्रेता का पता नहीं होने पर जुर्माना वसूलने […]
रांची. चेंबर एफएमसीजी एवं वाणिज्य कर उप समिति की बैठक सोमवार को चेंबर भवन में हुई. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. तय हुआ कि व्यापारी कैश का लेन-देन कम से कम करें. बाजार में डिलिवरी वैन काे न रोका जाये. इसके अलावा वाणिज्य कर विभाग द्वारा विक्रेता का पता नहीं होने पर जुर्माना वसूलने का विरोध भी किया गया. सभी सदस्यों को बताया गया कि आनेवाले समय में वह जीएसटी पर अपनी पूरी तैयारी कर लें. बैठक में संजय अखौरी, दीनदयाल वर्णवाल, संजय मोदी, प्रमोद पोद्दार, रौनक पोद्दार, राकेश कुमार, कृष्ण कुमार अग्रवाल, प्रमोद श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.