कैश क्रेडिट व ओवरड्राफ्ट से निकासी की सुविधा
रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने व्यापारियों को करेंट एकाउंट के अलावा कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट लिमिट से पैसे की निकासी के मामले पर सोमवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत की. उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अब तक सिर्फ 50 हजार रुपये की निकासी की सुविधा चालू खाते (करेंट […]
रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने व्यापारियों को करेंट एकाउंट के अलावा कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट लिमिट से पैसे की निकासी के मामले पर सोमवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत की. उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अब तक सिर्फ 50 हजार रुपये की निकासी की सुविधा चालू खाते (करेंट एकाउंट) से थी. इसे बढ़ाये जाने की जरूरत है.
इस अनुरोध को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री मेघवाल ने मानते हुए, तत्काल सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया. बाद में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से भी ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट एकाउंट से सप्ताह में 50 हजार रुपये की निकासी संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गयी. श्री पोद्दार ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए. इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि इससे व्यापारियों और अन्य व्यवसायियों को काफी राहत मिल पायेगी.