समारोह: विधानसभा का स्थापना दिवस मना, मुख्यमंत्री ने की घोषणा 245 करोड़ से बनेगा शहीदों का स्मारक
रांची : सरकार राजधानी के पुराने बिरसा मुंडा कारा में झारखंड के शहीदों का स्मारक बनायेगी़ विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत मां की रक्षा करनेवाले लाल को नमन करते है़ं सरकार शहीदों की याद में 245 करोड़ की लागत से शहीद स्मारक बनायेगी़. […]
रांची : सरकार राजधानी के पुराने बिरसा मुंडा कारा में झारखंड के शहीदों का स्मारक बनायेगी़ विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत मां की रक्षा करनेवाले लाल को नमन करते है़ं सरकार शहीदों की याद में 245 करोड़ की लागत से शहीद स्मारक बनायेगी़.
झारखंड के वीर जवानों, झारखंड आंदोलन और भारत मां के लिए शहीद हुए लोगों के सम्मान में स्मारक बनेगा़ दिसंबर-जनवरी से काम शुरू होगा़ लोगों को ऐसे स्मारक से प्रेरणा मिलेगी़ श्री दास ने कहा कि अलग राज्य या वनांचल आंदोलन में ज्ञात-अज्ञात लोगाें ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़ मुख्यमंत्री ने समारोह में कहा कि शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजगार तक की व्यवस्था सरकार करेगी़.
यहां रहनेवालों की स्थिति में करना है सुधार : स्पीकर
विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि ब्रिटिश काल से झारखंड को शोषित क्षेत्र माना जाता रहा है. आजादी के बाद भी यहां रहनेवालों की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सौजन्य से झारखंड को अलग राज्य का दरजा मिला. आज हमें इस राज्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने की जरूरत है. श्री उरांव मंगलवार को झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा में मुद्दों को लेकर पक्ष-विपक्ष में तकरार होती रहती है. इससे झारखंड विधानसभा भी अछूती नहीं है.
विकास पर पक्ष-विपक्ष में हो सहमति : सरयू
संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि जब नीति के ऊपर रणनीति हावी होती है, तो चिंता बढ़ जाती है. राज्य के विकास के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष में सहमति होनी चाहिए. हमें स्वस्थ परंपराओं को अपनाने की जरूरत है. पक्ष-विपक्ष को चर्चा कर बेहतर संबंध स्थापित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधानसभा के 16 वर्ष पूरे हो गये हैं. एेसे में हमें कार्यों की समीक्षा करने की जरूरत है. हमें जनता की कसौटियों पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए. श्री राय ने कहा कि विधायकों के प्रशिक्षण को लेकर विधायी शोध प्रशिक्षण संस्थान बनाया गया है. यह एक अच्छी पहल है.
विकास को लेकर व्यापक दृष्टिकोण अपनायें : मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य गठन के बाद स्थिति में काफी बदलाव आया है. अब जनप्रतिनिधियों को पंचायत स्तर पर भी अधिकार मिल गया है. पहले इनका काम अफसरों के माध्यम से होता था. योजना बनती थी, लेकिन धरातल पर नहीं उतर पाती थी. उन्होंने कहा कि विकास को लेकर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को व्यापक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है, ताकि जनता की अपेक्षाओं को पूरा किया जा सके. कई मामलों में राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा.
विधानसभा में जिन्हें सम्मानित किया गया
विधानसभा कर्मी : ब्रह्मदेव महतो, अनंत जोय लकड़ा, माया तमंग.
पूर्व विधायक : ज्योति सोरेन, देवेंद्र कुंवर, हुसैन अंसारी, रजनीश आनंद, शंकर चौधरी, चंद्र मोहन प्रसाद, दुलाल भुइंया, अरविंद कुमार सिंह, जवाहर लाल, मंगल सिंह बोबंगा, अर्जुन मुंडा, यशवंत सिन्हा, विश्वनाथ भगत, नियल तिर्की, बसंत कुमार लोंगा, सघनु भगत, रामचंद्र सिंह, बलजीत राम, अल्फ्रेड जॉर्ज डी रोजारियो, राजेंद्र नाथ शाहदेव.
शहीद जिनके परिजन हुए सम्मानित : फ्रांसिस होरो, जोसेफ लांगुरी, शक्ति सिंह, नायमन कुजूर व जवरा मुंडा के अलावा जीत राम बेदिया व कार्तिक उरांव के परिजनों को भी सम्मानित किया गया.
समाज में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले : पद्मश्री सिमोन उरांव, पद्मश्री राम दयाल मुंडा की पत्नी अनिता मुंडा, कुष्ठ रोगियों के लिए काम करनेवाले आशीष गौतम व पद्मश्री अशोक भगत.