नये सिलेबस से पढ़ने को नहीं मिला उचित समय
रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (अब संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2016) 18 दिसंबर 2016 को ली जायेगी. परीक्षा की तिथि को लेकर कई अभ्यर्थियों ने आपत्ति जतायी है. अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग द्वारा नये सिलेबस की विस्तृत जानकारी तीन अक्तूबर 2016 को दी गयी. इतने कम […]
रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (अब संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2016) 18 दिसंबर 2016 को ली जायेगी. परीक्षा की तिथि को लेकर कई अभ्यर्थियों ने आपत्ति जतायी है. अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग द्वारा नये सिलेबस की विस्तृत जानकारी तीन अक्तूबर 2016 को दी गयी. इतने कम समय में नये सिलेबस से परीक्षा की तैयारी करने में दिक्कत हो रही है. समय पर्याप्त नहीं मिल रहा है, जबकि द्वितीय पत्र नये सिलेबस के आधार व्यापक है.
अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष व सचिव से कहा है कि नये सिलेबस के अाधार पर बाजार में किताबें भी उपलब्ध नहीं है. द्वितीय पत्र 200 अंक का है. प्रश्न तैयार करने में सरकार को कई माह लग गये, जबकि इसकी तैयारी करने के लिए लगभग डेढ़ माह का समय ही दिया गया है. सीएनटी/एसपीटी एक्ट अभ्यर्थियों के समझ से परे हो रहा है.
इसे विस्तृत रूप से समझने के लिए पर्याप्त समय चाहिए था. अभ्यर्थियों ने कहा है कि 18 दिसंबर को ही विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.