profilePicture

लव भाटिया पर फायरिंग का मामला डब्लू शर्मा हिरासत में

रांची : कावेरी रेस्टोरेंट के संचालक लव भाटिया पर फायरिंग करानेवाले अपराधी शिव शर्मा के सभी ठिकाने पर पुलिस छापेमारी कर रही है़ शिव शर्मा के संपर्क के कई लोगों को मंगलवार को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लिया है़ अरगोड़ा से शिव शर्मा के संपर्क में लगातार रहनेवाले डब्लू उर्फ शशिकांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 1:08 AM
रांची : कावेरी रेस्टोरेंट के संचालक लव भाटिया पर फायरिंग करानेवाले अपराधी शिव शर्मा के सभी ठिकाने पर पुलिस छापेमारी कर रही है़ शिव शर्मा के संपर्क के कई लोगों को मंगलवार को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लिया है़ अरगोड़ा से शिव शर्मा के संपर्क में लगातार रहनेवाले डब्लू उर्फ शशिकांत शर्मा को भी हिरासत में लिया गया है़ उससे गहराई से पूछताछ की जा रही है़.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शीघ्र इस मामले का खुलासा होगा़ इधर, पटना गयी पुलिस टीम शिव शर्मा के बेगुसराय स्थित आवास पर पहुंची़, लेकिन वह वहां से फरार हो गया़ पुलिस की टीम अन्य अपराधियों की तलाश धनबाद में कर रही है़ .

गौरतलब है कि शनिवार की रात लव भाटिया पर एक बाइक पर आये तीन अपराधियों ने दो बार फायरिंग की थी, लेकिन गोली नहीं चली थी. उसके बाद लव भाटिया दौड़ कर कावेरी रेस्टोरेंट मेें घुस गये थे़ इस घटना की जिम्मेवारी शिव शर्मा ने ली थी़ उसने लव भाटिया के पिता और पंजाब स्वीट हाउस के संचालक आशिष भाटिया को फोन किया था. उसने कहा था कि इस बार बेटे को छोड़ दिये हैं, उसकी जितनी कीमत है दे दो, वरना अगली बार उसे नहीं छोड़ेंगे़ इस संबंध में लव भाटिया ने लालपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ रविवार को रांची पुलिस की ओर से लव भाटिया व अाशिष भाटिया को बॉडीगार्ड भी उपलब्ध करा दिया गया था़

Next Article

Exit mobile version