profilePicture

पहुंच पथ की जमीन के अधिग्रहण के लिए सरकार ने दिये Rs 12 करोड़

रांची: घाघरा डोरंडा में बन रहे चेन्नई अपोलो सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया है. अस्पताल तक आनेवाली सड़क के जमीन अधिग्रहण के लिए नगर विकास विभाग ने रांची नगर निगम को 12.42 करोड़ की राशि जारी कर दी है. निगम अब सरकार से प्राप्त इस राशि से अस्पताल तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 1:12 AM
रांची: घाघरा डोरंडा में बन रहे चेन्नई अपोलो सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया है. अस्पताल तक आनेवाली सड़क के जमीन अधिग्रहण के लिए नगर विकास विभाग ने रांची नगर निगम को 12.42 करोड़ की राशि जारी कर दी है. निगम अब सरकार से प्राप्त इस राशि से अस्पताल तक आनेवाली सड़क के लिए 1.34 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगी.
80 फीट चौड़ी बनेगी पहुंच पथ : 2.80 एकड़ भूखंड पर बननेवाले चेन्नई अपोलो अस्पताल के पहुंच पथ के चौड़ीकरण का प्रस्ताव अस्पताल प्रबंधन ने निगम के समक्ष रखा था. अस्पताल प्रबंधन ने कहा था कि 100 करोड़ से अधिक की लागत से बननेवाले इस अस्पताल तक आनेवाली पहुंच पथ की चौड़ाई 12 फीट के आसपास है. अस्पताल के बनने से यहां काफी संख्या में वाहन आयेंगे. ऐसे में सड़क की चौड़ाई कम से कम 80 फीट होनी चाहिए. अस्पताल प्रबंधन के इस आग्रह पर निगम ने जमीन अधिग्रहण के लिए सरकार से 14.42 करोड़ राशि की मांग की थी. इसके आलोक में सरकार ने वर्ष 2013 में ही दो करोड़ की राशि निगम को उपलब्ध करायी थी. वहीं वर्तमान में सरकार ने 12.42 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी है.
कम खर्च में मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधा : चेन्नई अपोलो प्रबंधन द्वारा घाघरा में बनाये जा रहे इस अस्पताल में शहरवासियों को कम खर्च में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. अभी राज्य के काफी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए साउथ इंडिया जाते हैं. अस्पताल के बन जाने पर इस पर रोक लग जायेगी.

Next Article

Exit mobile version