रातू: विधानसभा में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन प्रस्ताव पारित होने पर बुधवार को रातू प्रखंड भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने काठीटांड़ चौक पर आतिशबाजी कर लोगों के बीच मिठाई बांटी. मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई भी दी. मौके पर प्रवीण सिंह, राजेंद्र पांडेय, प्रीतम साहू, मोनू सिंह, बबलू, अविनाश, सागर, विवेक, राजेश मिर्धा, सुनिल सोनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
मुख्यमंत्री को दी बधाई : बुढ़मू. झारखंड विधानसभा में बुधवार को सीएनटी-एसपीटी एक्ट कानून में संशोधन विधेयक पास होने पर बुढ़मू व ठाकुरगांव मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को बधाई दी है.
बधाई देनेवालों में जिला ग्रामीण कोषाध्यक्ष रामकुमार दुबे, सुरेश ठाकुर, भागीरथी महतो, झिबरा मुंडा, अशोक महतो, राजू गोस्वामी, मनोज मिश्रा, जनक मुंडा, बबलू तिवारी, सहानंद यादव सहित अन्य शामिल हैं.
बिल का पास होना सही कदम : ओरमांझी. बुधवार को सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन विधेयक पारित किये जाने की खुशी में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पाहन की अध्यक्षता में लाल बहादुर शास्त्री चौक दड़दाग पर मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया गया. भाजपा रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष रणधीर चौधरी ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन बिल पास कर सीएम रघुवर दास नेे राज्य हित में सही कदम बढ़ाया है. इससे राज्य के विकास को बल मिलेगा. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिलीप मेहता, अमरनाथ चौधरी, कुदुस अंसारी, नीलमोहन पाहन, अजय मुंडा, भानु प्रताप, राजकिशोर साहू, अनिल महतो, अलखनाथ महतो, राजेश गुप्ता, कामेश्वर महतो, लाल बहादुर करमाली, मोती महतो, जलेश महतो, रामवृक्ष महतो, रोहन बर्मन व अन्य उपस्थित थे.