उपभोक्ताओं को अधिकार हर हाल में मिले : जस्टिस तिवारी

रांची: झारखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा बुधवार को होटल अशोका में ऊर्जा के लेखा-जोखा पर जन सुनवाई का आयोजन किया गया. मौके पर जस्टिस एनएन तिवारी ने कहा कि हर हाल में ऊर्जा का लेखा-जोखा होना चाहिए, ताकि हमें यह पता चल सके कि क्षति कहां हो रही है और इसे कैसे रोका जा सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 1:47 AM
रांची: झारखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा बुधवार को होटल अशोका में ऊर्जा के लेखा-जोखा पर जन सुनवाई का आयोजन किया गया. मौके पर जस्टिस एनएन तिवारी ने कहा कि हर हाल में ऊर्जा का लेखा-जोखा होना चाहिए, ताकि हमें यह पता चल सके कि क्षति कहां हो रही है और इसे कैसे रोका जा सकता है. बिना लेखा-जोखा के इसे रोक पाना संभव नहीं है. उपभोक्ता को उनका अधिकार हर हाल में मिलना चाहिए. उपभोक्ता को इसके लिए जागरूक करने की जरूरत है.
ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि हमारी टीम ने डेढ साल के अंदर जो प्रयास किया है, वह अब सफल होता नजर आ रहा है. आनेवाले दो साल के अंदर सभी ग्रामीण इलाकों में बिजली मुहैया करा दी जायेगी. गढ़वा में भी उपभोक्ता को बेहतर बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. डालटेनगंज लाइन का काम चल रहा है.

काम पूरा होते ही अौर बेहतर बिजली उपलब्ध हो पायेगी. इस क्षेत्र के हमारे अभियंता राजेश कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. इससे हमलोगों को काफी क्षति पहुंची है. बावजूद काम की रफ्तार तेज रहेगी. 15 फरवरी तक राज्य में सभी जले हुए ट्रांसफारमरों को बदल दिया जायेगा. ऊर्जा मित्र को रखा जा रहा है, जो उपभोक्ता के मामले का अॉनस्पॉट निबटारा करेंगे. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में हर सेक्शन के लिए तीन तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दो टीमों को रखा जायेगा. वहीं जल्द ही मोबाइल ट्रांसफारमर रिपेयरिंग वर्क्स शुरू किया जायेगा.

मुख्य अभियंता केके वर्मा ने कहा कि ऊर्जा का लेखा-जोखा अंतिम बिंदु तक हो, इसके लिए हमलोग प्रयास कर रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन एके मेहता व धन्यवाद ज्ञापन विधि अधिकारी एमए खान ने किया. इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों, रेलवे, चेंबर सहित अन्य संस्थाअों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version