30 तक भर सकेंगे अनुदान प्रपत्र
रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने मंगलवार को वित्तरहित शिक्षण संस्थानों को अॉनलाइन अनुदान प्रपत्र भरने का समय बढ़ा दिया है. इस संबंध में आदेश निर्गत कर दिया गया है. शिक्षण संस्थान अब 30 नवंबर तक अॉनलाइन अनुदान प्रपत्र भर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि अनुदान के लिए सरकार ने पहली बार अॉनलाइन प्रपत्र भरने […]
रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने मंगलवार को वित्तरहित शिक्षण संस्थानों को अॉनलाइन अनुदान प्रपत्र भरने का समय बढ़ा दिया है. इस संबंध में आदेश निर्गत कर दिया गया है. शिक्षण संस्थान अब 30 नवंबर तक अॉनलाइन अनुदान प्रपत्र भर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि अनुदान के लिए सरकार ने पहली बार अॉनलाइन प्रपत्र भरने की प्रक्रिया शुरू की है. निर्धारित समय खत्म होने के बाद भी सैकड़ों संस्थान अनुदान प्रपत्र नहीं भर सके थे.
उन्होंने सरकार से तिथि बढ़ाने की मांग की थी. झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को मांग पत्र दिया था तथा अनुदान आवेदन देने के समय को बढ़ाने का आग्रह किया था. निदेशक के छुट्टी पर जाने के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव आराधना पटनायक से विधायक केदार हाजरा के नेतृत्व में मोरचा का प्रतिनिधिमंडल मिला. सारी बातों को सुनने के बाद सरकार ने 30 नवंबर तक तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया.
प्रतिनिधिमंडल में मोरचा के रघुनाथ सिंह, सुरेंद्र झा, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, मो फजुल्लाह अादि शामिल थे. उल्लेखनीय है कि आठ अक्तूबर को वित्तीय वर्ष 2016-2017 के अनुदान के लिए अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था. 16 नवंबर रात 12 बजे तक समय दिया गया था. तकनीकी कारणों से सैकड़ों शिक्षण संस्थान अनुदान के लिए आवेदन नहीं दे पाये थे.