बूटी मोड़ के समीप पाइप लाइन फटी, बह गया 10 हजार लीटर पानी

रांची: बूटी मोड़ के समीप बरियातू रोड में बुधवार को टाउन पाइप लाइन फट गयी. आशंका जतायी जा रही है कि पाइप लाइन फटने से करीब 10 हजार लीटर पानी सड़क पर बह गया है. इधर, पानी बहने की वजह से पूरी सड़क जलमग्न हो गयी थी. कुछ देर के लिए यहां यातायात भी बाधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 1:50 AM
रांची: बूटी मोड़ के समीप बरियातू रोड में बुधवार को टाउन पाइप लाइन फट गयी. आशंका जतायी जा रही है कि पाइप लाइन फटने से करीब 10 हजार लीटर पानी सड़क पर बह गया है. इधर, पानी बहने की वजह से पूरी सड़क जलमग्न हो गयी थी. कुछ देर के लिए यहां यातायात भी बाधित हुआ. हालांकि, तत्काल सूचना पर जलापूर्ति रोक दी गयी थी.
बूटी के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी ने बताया कि दिन के 11.30 बजे पाइप लाइन फटी थी. इसके ठीक पांच मिनट बाद किसी ने सूचना दी, जिसके बाद बूटी पहाड़ से जलापूर्ति बंद कर दी गयी.

श्री चौधरी ने कहा कि उन्होंने खुद जाकर जांच की और मरम्मत के आदेश दिया. मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है, जो गुरुवार दोपहर तक चलेगा. उन्होंने कहा है कि मरम्मत कार्य के चलते कोकर समेत शहर के बड़े हिस्से में गुरुवार को आंशिक जलापूर्ति की जायेगी. इन इलाकों में शाम चार बजे के बाद ही जलापूर्ति संभव हो सकेगी.

इन इलाकों में होगी आंशिक जलापूर्ति : कोकर, लालपुर, नामकुम, कांटा टोली, रांची रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाके.

Next Article

Exit mobile version