बाबूलाल मरांडी, बंधु तिर्की सहित 52 नेताआें पर केस

रांची: सेटेलाइट चौक के समीप बुधवार को हंगामा और प्रदर्शन करने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत 52 नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. ये सभी लोग सीएनटी-एसपी एक्ट में संशोधन के विरोध में विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी उमेश चंद्र दास ने इन लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 1:21 AM
रांची: सेटेलाइट चौक के समीप बुधवार को हंगामा और प्रदर्शन करने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत 52 नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. ये सभी लोग सीएनटी-एसपी एक्ट में संशोधन के विरोध में विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी उमेश चंद्र दास ने इन लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत जगन्नाथपुर थाना में की, जिसके आधार पर इन सभी के खिलाफ दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में प्रदर्शनकारियों में 1500 पुरुषों और 300 अज्ञात महिलाओं को भी आरोपी बनाया गया है.
क्या कहा गया है प्राथमिकी में
प्राथमिकी में कहा गया है कि जब प्रदर्शनकारी सैटेलाइट चौक के समीप पहुंचे, तो उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन जुलूस में शामिल लोग बैरिकेडिंग को गिरा कर आगे बढ़ने लगे. उन्हें समझाया गया कि वे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न करें. उनकी वजह से सड़क जाम हो गयी है और बच्चे स्कूली बसों में फंसे हैं. साथ ही आमलोगों को भी परेशानी हो रही है, लेकिन जुलूस में शामिल लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने लगे. जुलूस में शामिल लोग काफी आक्रोश में थे. ऐसा लगा रहा था कि वे विधानसभा पहुंच कर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचा सकते हैं. विधानसभा सत्र के कारण पहले से आस-पास के इलाके में 144 लागू थी. इसके बावजूद आरोपियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की.
विधायक प्रदीप यादव ने भीड़ को उकसाया
प्राथमिकी में झाविमो विधायक प्रदीप यादव पर विधानसभा की बातों को बढ़ा कर बताने और जुलूस में शामिल लोगों को उकसाने का आरोप है. जुलूस में शामिल लोगों पर पत्थर फेंकने का भी आरोप है. प्राथमिकी के अनुसार अगर पुलिस बल संयम से काम नहीं लेती, तो स्थिति विस्फोटक हो सकती थी.
ये लोग हैं नामजद : पूर्व विधायक बंधु तिर्की, लक्ष्मण स्वर्णकार, पूर्व मंत्री राम चंद्र केशरी, रमेश राही, खालिद जलील, संतोष कुमार, संतोष कुमार, योगेंद्र प्रताप सिंह, आदित्य मोनू, सीताराम जायसवाल, कृष्णा विश्वकर्मा, रंजीत सिंह, इमरान अंसारी, मुस्तकीम खान, शिव कुमार यादव, तिलेश्वर राम, संजय पांडेय, छोटू खान, अभिनव कुमार, सतीश सिंह, राजेंद्र चौधरी, सुधीर कुमार, कृष्णा गुप्ता, मोहन ठाकुर, रवींद्र सिंह, प्रभात भुइयां, जदयू पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी हुसैन, प्रकाश नोनिया, महमूद आलम, धनंजय कुमार, फिरोज अहमद, मुन्ना सिन्हा, विकास सिंह, स्मृतिकांत सिंह, जावेद मस्तान, राजू सिंह, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, सुशांतो मुखर्जी, अजय सिंह, हादिश अंसारी एवं राज के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, एसआइ कादरी, हातिम अंसारी, तारकेश्वर यादव, मोहिसीन खान, पूनम झा, मुमताज कुरैशी, शोभा यादव और आबिद.

Next Article

Exit mobile version