स्टार्टअप झारखंड शुरू हो रहा है : द्रौपदी मुरमू
रांची/नयी दिल्ली: नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में गुरुवार का दिन झारखंड के नाम रहा. कहीं नागपुरी डांस की चमक रही, तो कहीं मुंडारी डांस का धमाल, कहीं संथाली डांस की धमक रही, तो कहीं छऊ नृत्य का जलवा. झारखंड पैवेलियन में गुरुवार को आयोजित झारखंड दिवस समारोह के दौरान […]
रांची/नयी दिल्ली: नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में गुरुवार का दिन झारखंड के नाम रहा. कहीं नागपुरी डांस की चमक रही, तो कहीं मुंडारी डांस का धमाल, कहीं संथाली डांस की धमक रही, तो कहीं छऊ नृत्य का जलवा. झारखंड पैवेलियन में गुरुवार को आयोजित झारखंड दिवस समारोह के दौरान बिल्कुल ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
समारोह का उदघाटन झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने किया. इस दौरान उन्होंने पैवेलियन का मुआयना भी किया. साथ ही मौजूद सभी दर्शकों को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया. सभी स्टाल्स पर राज्यपाल का स्वागत किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि मेले में झारखंड साझीदार प्रदेश की भूमिका निभा रहा है. पैवेलियन के सभी स्टॉल धारक झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं. राज्य सरकार इन सभी उद्यमियों को प्रोत्साहन और बढ़ावा देने के उद्देश्य से लघु, सूक्ष्म व मध्यम तथा अत्यंत लघु श्रेणी के उद्यमियों के लिए योजनाएं चला रही है. राज्य में नये उद्योग एवं निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने व रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही नयी उद्योग नीति को मंजूरी दी गयी है. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया की तर्ज पर स्टार्टअप झारखंड की कार्य योजना तैयार की जा रही है. विकास की अविरल धारा को निरंतर गति देने के लिए कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व सबके लिए आवास से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है.
इधर, शाम को हंसध्वनि थियेटर में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड के लोक कलाकारों ने प्रस्तुति दी. इसके अंतर्गत शंकर नायक एंड ग्रुप ने नागपुरी नृत्य, गरू मुंडा ग्रुप ने मुंडारी नृत्य, साखर पाहन ग्रुप ने करमा नृत्य, फगुआ भगत एंड ग्रुप ने उरांव नृत्य, गुलाब सिंह मुंडा एंड ग्रुप ने पाइका नृत्य, रसिक बसकी एंड ग्रुप ने संथाली नृत्य तथा जगन्नाथ महतो एंड ग्रुप ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. अंत में सभी कलाकारों ने मिल कर फ्यूजन प्रस्तुति दी. इस अवसर पर नयी दिल्ली में झारखंड प्रधान स्थानिक आयुक्त डीके तिवारी, उद्योग सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, उद्योग निदेशक के रवि कुमार भी मौजूद थे.