रिम्स के पास बिजली के पोल से टकरायी बस, बड़ा हादसा टला

रांची: रिम्स के पास बीच सड़क पर खड़े बिजली के खंभे को गुरुवार दोपहर एक बस ने धक्का मार दिया. धक्के से पोल क्षतिग्रस्त हो गया और बस के सहारे खड़े रहा, लेकिन बिजली का तार जमीन पर गिर गया. यह संयोग ही था कि घटना के वक्त यहां कोई गाड़ी या आदमी नहीं था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 1:24 AM
रांची: रिम्स के पास बीच सड़क पर खड़े बिजली के खंभे को गुरुवार दोपहर एक बस ने धक्का मार दिया. धक्के से पोल क्षतिग्रस्त हो गया और बस के सहारे खड़े रहा, लेकिन बिजली का तार जमीन पर गिर गया. यह संयोग ही था कि घटना के वक्त यहां कोई गाड़ी या आदमी नहीं था, वरना कोई हादसा हो सकता था. घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी गयी और लाइन काटी गयी.
घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. कोकर की अोर से बरियातू रोड की अोर जा रही बस रिम्स के अोंकोलॉजी विभाग के गेट के सामने स्थित बिजली पोल से टकरा गयी, जिससे पोल टूट गया. यहां पर बीच सड़क पर दो-दो पोल गड़े हुए थे.

सड़क तो बनी, पर पोल को नहीं हटाया गया था. इससे रोज दुर्घटनाएं हो रही थी. पथ निर्माण विभाग ने एक साल पहले ही इस सड़क का निर्माण कराया था, पर बीच सड़क पर ही पोल छोड़ दिया था. पथ व बिजली विभाग के बीच तालमेल के अभाव में पोल नहीं हटा और गुरुवार को दुर्घटना हो गयी. इस पोल को किनारे शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version