झारखंड हाइकोर्ट में रिक्त हैं न्यायाधीशों के 12 पद

रांची: झारखंड हाइकोर्ट में न्यायाधीशों के स्वीकृत 25 पदों में से वर्तमान में 12 पद खाली हैं. 31 दिसंबर 2015 तक हाइकोर्ट में कुल 80,419 मामले लंबित थे. इनमें 42,570 सिविल व 37,849 आपराधिक मामले शामिल हैं. एक जनवरी 2015 से लेकर 31 दिसंबर 2015 तक हाइकोर्ट ने 31,314 मामलों का निष्पादन किया. वहीं, देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 12:57 AM
रांची: झारखंड हाइकोर्ट में न्यायाधीशों के स्वीकृत 25 पदों में से वर्तमान में 12 पद खाली हैं. 31 दिसंबर 2015 तक हाइकोर्ट में कुल 80,419 मामले लंबित थे. इनमें 42,570 सिविल व 37,849 आपराधिक मामले शामिल हैं. एक जनवरी 2015 से लेकर 31 दिसंबर 2015 तक हाइकोर्ट ने 31,314 मामलों का निष्पादन किया. वहीं, देश भर के हाइकोर्ट में 1079 न्यायाधीशों के अनुमोदित पद हैं.
उनमें से 428 पद रिक्त हैं, जबकि 38,70,373 सिविल व आपराधिक मामले लंबित हैं. उपरोक्त अवधि के दाैरान देश के विभिन्न हाइकोर्ट (झारखंड को छोड़ कर) ने 15,80,911 मामलों का निष्पादन किया था. सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के 31 पद स्वीकृत हैं.

इनमें से सात पद रिक्त हैं. केंद्रीय विधि, न्याय व इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्राैद्योगिकी राज्यमंत्री पीपी चाैधरी ने शुक्रवार को उपरोक्त जानकारी राज्यसभा में दी. उन्होंने सांसद परिमल नथवाणी द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी. श्री नथवाणी ने पूछा था कि सुप्रीम कोर्ट व विभिन्न हाइकोर्ट में न्यायाधीशों के कितने पद रिक्त हैं. कितने सिविल व आपराधिक मामले लंबित हैं तथा पिछले एक साल में कितने मामलों में निर्णय देकर उसका निष्पादन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version