गुणवत्तापूर्ण कार्य करें : राजबाला

रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने पंचायत सचिवालयों के निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतते हुए निर्धारित समय पर काम पूरा कराने के निर्देश दिया है. जिलों में पदस्थापित पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए कहा. मुख्य सचिव ने अपूर्ण पंचायत भवनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 12:59 AM
रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने पंचायत सचिवालयों के निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतते हुए निर्धारित समय पर काम पूरा कराने के निर्देश दिया है. जिलों में पदस्थापित पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए कहा.

मुख्य सचिव ने अपूर्ण पंचायत भवनों को पूरा कराने और भूमि प्रतिवेदन प्राप्त कर चुके जिलों में टेंडर कर कार्य प्रारंभ कराने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के लिये अनापत्ति प्रमाण हासिल नहीं करनेवालों को पंचायती राज विभाग को जानकारी देनी चाहिए, जिससे संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य प्रारंभ कराया जा सके.

पंचायत सचिवालय निर्माण के लिए भूमि का चयन या आवंटन नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए मुख्य सचिव ने अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर भूमि आवंटित कराने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इ-पंचायत योजना के कार्यान्वयन के लिए प्रखंडों में कार्यरत पंचायत सेवक और मुखियाओं का सहयोग लेकर डाटा इंट्री कार्य जल्द पूरी करायी जानी चाहिए.

उन्होंने 14 वें वित्त आयोग की राशि और बालू घाटों की नीलामी से प्राप्त पंचायतों की राशि का आकलन कर पंचायत स्तर पर सदुपयोग करने के निर्देश दिये. पंचायतों में स्ट्रीट लाइट, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं को पंचायत में बहाल करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने की जरूरत बतायी. उनको जानकारी दी गयी कि अब तक विभिन्न पंचायतों को बालू घाटों से करीब 68.41 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. पंचायती राज सचिव वंदना दादेल ने बताया कि अब तक राज्य में कुल 3442 पंचायत सचिवालयों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version