ऑनलाइन जमा होगा नियुक्ति फॉर्म

रांची: राज्य के प्लस-टू हाइस्कूल में शिक्षक नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा होगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.अभ्यर्थी एक से 30 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं. भौतिकी, रसायन व इतिहास विषय में शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. 171 प्लस-टू हाइस्कूल में 513 शिक्षकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 12:59 AM
रांची: राज्य के प्लस-टू हाइस्कूल में शिक्षक नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा होगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.अभ्यर्थी एक से 30 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं. भौतिकी, रसायन व इतिहास विषय में शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. 171 प्लस-टू हाइस्कूल में 513 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. 258 पदों पर सीधी नियुक्ति की जायेगी, जबकि 50 फीसदी पद हाइस्कूल में कार्यरत शिक्षकों के लिए आरक्षित है.

255 पदों पर हाइस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. आरक्षण का लाभ वैसे शिक्षकों को दिया जायेगा जो कम-से-कम तीन वर्ष से सरकारी माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हैं. वैसे शिक्षक जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई लंबित है, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा. शिक्षकों के कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा. शिक्षक नियुक्ति में आवेदन जमा करने के लिए संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर पास होना अनिवार्य है.

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए पीजी में 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य होगा. विश्वविद्यालय राज्य या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए. अभ्यर्थियों के लिए बीएड होना भी अनिवार्य है. सीधी नियुक्ति के लिए सभी विषय में 86-86 पद है, जबकि शिक्षकों के लिए आरक्षित कोटि में 85-85 पद है. महिलाओं के लिए दोनों कोटि मिलाकर 24 पद आरक्षित है. अभ्यर्थी नियुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट www.jssc.in से प्राप्त कर सकते हैं.

सीधी नियुक्ति में इतिहास की जगह भौतिकी
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन में सीधी नियुक्ति के लिए भौतिकी विषय को दो जगह दिखाया गया है, जबकि इतिहास का जिक्र नहीं है. इसमें सुधार कर इतिहास किया जायेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से इस संबंध में आयोग के अधिकारी से बात की गयी.
26 वर्ष बाद होगी नियुक्ति
राज्य में वर्तमान में 230 प्लस-टू उच्च विद्यालय हैं. इनमें से 59 विद्यालय एकीकृत बिहार के समय के हैं. 171 विद्यालय राज्य गठन के बाद खुले हैं. राज्य में प्लस-टू उच्च विद्यालय में अब तक भौतिकी, रसायन व इतिहास विषय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई थी. इन तीनों विषय में एकीकृत बिहार के समय में वर्ष 1990 में शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. अब 26 वर्ष बाद इन विषयों में फिर से शिक्षकों की नियुक्ति हाेगी.
एक जनवरी 2016 से होगी उम्र की गणना
नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों की उम्र की गणना एक जनवरी 2016 से की जायेगी. नियुक्ति परीक्षा में शामिल हाेने की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष होगी. सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष, महिला (अनारक्षित/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग) के लिए 43 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 42 वर्ष, अनुसूचित जाति (महिला/ पुरुष) 45 वर्ष अनुसूचित जनजाति (महिला/ पुरुष) अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गयी है. सभी कोटि के नि:शक्त अभ्यर्थियों को निर्धारित उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version