जमशेदपुर बंद के दाैरान हाइवा-ट्रक में आग लगायी, ताेड़फाेड़, 1245 गिरफ्तार

जमशेदपुर : सीएनटी आैर एसपीटी एक्ट में संशाेधन के विराेध में शुक्रवार काे संपूर्ण विपक्ष द्वारा आहूत बंद का शहरी क्षेत्राें में कम आैर देहात में असर देखने काे मिला. बंद का आह्वान झामुमाे द्वारा किया गया था, जबकि इसमें कांग्रेस, राजद, झाविमाेेे, वामदल आैर आदिवासी संगठनाें ने खुलकर हिस्सा लिया. बंद के दाैरान कार्यकर्ताआें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 1:00 AM
जमशेदपुर : सीएनटी आैर एसपीटी एक्ट में संशाेधन के विराेध में शुक्रवार काे संपूर्ण विपक्ष द्वारा आहूत बंद का शहरी क्षेत्राें में कम आैर देहात में असर देखने काे मिला. बंद का आह्वान झामुमाे द्वारा किया गया था, जबकि इसमें कांग्रेस, राजद, झाविमाेेे, वामदल आैर आदिवासी संगठनाें ने खुलकर हिस्सा लिया. बंद के दाैरान कार्यकर्ताआें ने हिंसक प्रदर्शन भी किया.
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने 1245 बंद समर्थकाें काे हिरासत में लिया, जिन्हें देर शाम काे रिहा कर दिया गया. शुक्रवार तड़के जादूगाेड़ा मार्ग में हाइवा काे बंद समर्थकाें ने आग के हवाले कर दिया. इस घटना में छह लाेगाें काे हिरासत में लिया गया. एनएच 33 स्थित भिलाई पहाड़ी में दस चक्का ट्रक काे आग के हवाले कर दिया गया. इसके अलावा सुंदरनगर-हाता मार्ग में कई वाहनाें के शीशे ताेड़े आैर हवा निकाल कर राेड जाम किया गया. करनडीह- कुदादा में टायर जलाकर सड़क जाम करनेवालाे काे रैफ के साथ एसडीआे ने खदेड़ा. टेल्काे प्लाजा में रामदास साेरेन आैर फणिभूषण महताे के नेतृत्व में टेल्काे प्लाजा के पास जमकर हंगामा किया गया. बंद समर्थकाें ने जगह-जगह टायर जलाये आैर कई वाहनाें के शीशे ताेड़ दिये. लेबर ब्यूराे टाटा माेटर्स की बस आैर प्लाजा माेड़ के पास टेंपाे में ताेड़फाेड़ की गयी.

बिष्टुपुर गाेपाल मैदान गाेलचक्कर के पास एक पेट्राेल पर झायुमाे के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू के नेतृत्व में ताेड़फाेड़ की गयी. मुख्य मार्ग से गुजरनेवाले कई टेंपाे के शीशे ताेड़ दिये गये. साकची में बाजार बंद कराने निकले बंद समर्थकाें के साथ पुलिस की जमकर झड़प हुई, धक्का-मुक्की के बीच पुलिस ने झाविमाे के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह, जिलाध्यक्ष बबुआ सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय खां, हाजी फिराेज खान, राजद के जिलाध्यक्ष अंबिका बनर्जी, नगर अध्यक्ष नसीम अंसारी, अब्बास अंसारी, शाैकत हुसैन समेत दर्जनाें कार्यकर्ताआें काे हिरासत में ले लिया. पटमदा से बंद का नेतृत्व कर साकची चाैक पर लाैटे पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां काे बारह बजे हिरासत में ले लिया गया. कदमा बीएच एरिया में भाजपा विधायक लक्ष्मण टुडू के आवास के सामने हंगामा करने के दाैरान झाविमाे जिला सचिव लालटू महताे, पवन सिंह, कृपाल सिंह, सिकंदर काे पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

एटीएम बंद, बैंक खुले रहे
बंद के दाैरान सिनेमा हॉल, पेट्राेल पंप, एटीएम बंद रहे. बैंक खुले थे, जिसमें काफी भीड़ देखने काे मिली. निजी स्कूलाें में काफी वाहन चालक बच्चाें काे लेने के लिए नहीं आये, जिसके कारण बच्चाें काे छाेड़ने आैर लाने की जिम्मेदारी अभिभावकाें पर रही. छुट्टी के समय काफी संख्या में लाेग अपने बच्चाें काे लेने के लिए स्कूल पहुंचे थे. बंद के दाैरान दिन के वक्त लंबी दूरी की बसें नहीं चली, जबकि शहर में चलनेवाली सिटी बसाें काे जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में कर बंद समर्थकाें काे गिरफ्तार कर थाना ले जाने के काम में लगा रखा था. बंद के कारण लाेग सिर्फ जरूरी काम से ही घराें से निकले, जिसके कारण टेंपाे भी कम चले.

Next Article

Exit mobile version