28 काे निर्भीक होकर करें व्यापार : चेंबर
रांची: 28 नवंबर को आहूत भारत बंद को लेकर झारखंड चेंबर ने आपत्ति जतायी है. व्यवसायियों से निर्भीक होकर व्यापार करने की अपील की है. शनिवार को चेंबर भवन में आयोजित बैठक में चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि व्यवसायी बंदी के दौरान किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस सतर्क है. […]
रांची: 28 नवंबर को आहूत भारत बंद को लेकर झारखंड चेंबर ने आपत्ति जतायी है. व्यवसायियों से निर्भीक होकर व्यापार करने की अपील की है. शनिवार को चेंबर भवन में आयोजित बैठक में चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि व्यवसायी बंदी के दौरान किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें.
पुलिस सतर्क है. किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत संबंधित थाना क्षेत्र के अलावा चेंबर को सूचित करें. उन्होंने कहा कि हाल में केंद्र सरकार द्वारा 500-1000 के नोट को बंद किये जाने का असर व्यवसाय जगत पर पड़ा है. ऐसे में रोजाना बंदी का आह्वान करने से राज्य के सभी वर्गों को परेशानी होने के साथ-साथ राज्य सरकार के राजस्व में भी गिरावट हो रही है. झारखंड चेंबर ने प्रदेश के सभी व्यवसाय एवं उद्योग जगत से इस बंदी का विरोध करने की अपील की है़.
श्री अग्रवाल ने कहा कि रोजाना बंदी से विशेषकर छोटे व्यवसायी, जो रोजाना कमा कर अपना जीवनयापन करते हैं, वे परेशान होंगे. इससे आम लोग भी परेशान होंगे. उन्होंने कहा कि चेंबर बंदी का समर्थन करनेवाले सभी राजनीतिक दलों से अपील करता है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए आहूत बंदी को स्थगित करने का फैसला लें. बैठक में चेंबर के महासचिव रंजीत गाड़ोदिया, सह सचिव आनंद गोयल, सोनी मेहता, कार्यकारिणी सदस्य मनीष सर्राफ, अश्विनी राजगढ़िया, दीनदयाल वर्णवाल, काशी कनोइ, वरूण जालान, अनिल गाड़ोदिया व अन्य लोग उपस्थित थे.