क्लीन व ग्रीन रांची के लिए जागरूकता रैली

रांची : केंद्र सरकार देश के सभी राज्यों में स्वच्छता सर्वेक्षण कराने की तैयारी कर रही है. स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछली बार राजधानी रांची का रैंक अच्छा नहीं था. इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी रांची के बेहतर प्रदर्शन को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्लीन व ग्रीन बनाये जाने काे लेकर रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 8:13 AM
रांची : केंद्र सरकार देश के सभी राज्यों में स्वच्छता सर्वेक्षण कराने की तैयारी कर रही है. स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछली बार राजधानी रांची का रैंक अच्छा नहीं था. इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी रांची के बेहतर प्रदर्शन को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्लीन व ग्रीन बनाये जाने काे लेकर रविवार को मोरहाबादी मैदान में स्वच्छता रैली निकाली गयी.
रैली में विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के बच्चों ने भाग लिया. स्वच्छता रैली को मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा पंकज व पार्षद सुधा देवी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल बच्चाें ने मोरहाबादी मैदान के चक्कर लगाये व लोगों से स्वच्छ रांची बनाने की अपील की. लोगों से खुले में शौच नहीं जाने की भी अपील की गयी. मौके पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, नवनीत कुमार, डॉ किरण कुमारी, शशि प्रकाश, मृत्युंजय पांडेय, शाहिद अख्तर, स्वाति राज, ओंकार पांडेय धीरज कुमार आदि मौजूद थे.
खुद को बदलना होगा : मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि स्वच्छ शहरों का सर्वेक्षण अब प्रारंभ होने वाला है. इसलिए सबसे पहले हमें खुद को बदलना होगा. उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि शहर सुंदर तभी होगा, जब हम शहर को सुंदर रखेंगे. अगर आप खुद शहर को सुंदर रखने का प्रयास करेंगे, तो स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी रांची को बेहतर अंक मिलेंगे.
कई प्रतियोगिता हुई : इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसमें आरती कुमारी को प्रथम, उत्कर्ष राज को द्वितीय व इमरान अंसारी ने तृतीय स्थान मिला. स्लोगन प्रतियोगिता में फलक जहां को प्रथम, उत्कर्ष राज को द्वितीय व शुचिता कुमार को तीसरा स्थान मिला. नृत्य प्रतियोगिता में विक्रांत टोप्पो को प्रथम स्थान मिला. वहीं रन फॉर यूनिटी में जयोन मजूमदार को प्रथम, दिव्या को द्वितीय व अनामिका कुमारी को तीसरा स्थान मिला.

Next Article

Exit mobile version