अन्न की बरबादी न करें

रांची. सरकार ने राज्यवासियों से अन्न की बरबादी रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की है. खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने इसके लिए सार्वजनिक नोटिस जारी किया है. अखबारों में भी विज्ञापन प्रकाशित करा कर लोगों से आग्रह किया है. लोगों से अनुरोध किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 8:13 AM
रांची. सरकार ने राज्यवासियों से अन्न की बरबादी रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की है. खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने इसके लिए सार्वजनिक नोटिस जारी किया है. अखबारों में भी विज्ञापन प्रकाशित करा कर लोगों से आग्रह किया है. लोगों से अनुरोध किया है कि शादी व अन्य सामाजिक, पारिवारिक समारोह या उत्सव में अन्न की बरबादी न हो, इसके लिए कोशिश की जाये.
सभी व्यक्ति अन्न की बरबादी करने से बचें. समारोह-उत्सव के अवसर पर सूचना पट्ट पर विनम्रता से मेहमानों से अन्न की बरबादी नहीं करने का अनुरोध करें. पार्टी या समारोह में आनेवाले मेहमानों की संभावित संख्या के अनुसार ही भोजन तैयार करायें. लोगों से यह आग्रह किया है कि वे भी उतना ही खाना लें, जितना खा सकते हैं. बचे हुए खाना को कूड़ेदान में नहीं फेकें़ इसे जरूरतमंदों के बीच वितरित कर दें़ श्री चौबे ने इस मामले में रांची नगर निगम से भी बात की है. इस कार्य में निगम की भी मदद ली जायेगी़

Next Article

Exit mobile version