नोटबंदी से तिलमिला गये हैं कालाधन रखनेवाले : मुंडा

चंदवारा : केंद्र सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी के समर्थन में व आरएसएस कार्यकर्ता कवि को इंसाफ दिलाने के लिए भाजपा की ओर से रविवार को चंदवारा में न्याय सभा का आयोजन किया गया. सभा में जहां केंद्र सरकार द्वारा बंद किये गये पांच सौ व हजार के पुराने नोट की बंदी का समर्थन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 8:24 AM
चंदवारा : केंद्र सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी के समर्थन में व आरएसएस कार्यकर्ता कवि को इंसाफ दिलाने के लिए भाजपा की ओर से रविवार को चंदवारा में न्याय सभा का आयोजन किया गया.
सभा में जहां केंद्र सरकार द्वारा बंद किये गये पांच सौ व हजार के पुराने नोट की बंदी का समर्थन किया गया, वहीं कवि कुमार की हत्या के आरोपियों को सजा देने के साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की गयी. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिये गये नोटबंदी के फैसले के बाद सिर्फ कालाधन रखनेवाले तिलमिला गये हैं, आम जनता को थोड़ी सी परेशानी है, पर यह कुछ दिनों में दूर हो जायेगी. उन्होंने आम जनता से सहयोग की उम्मीद जताते हुए कहा कि जनता ने जिस धैर्य का परिचय दिया है, वह आनेवाले दिनों में बदलता हुआ भारत का स्वरूप सामने लायेगा.
मुंडा ने आरएसएस कार्यकर्ता कवि कुमार की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की. शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने नोटबंदी पर कहा कि सरकार ने नोटबंदी नहीं की है, बल्कि लक्ष्मी का स्वरूप बदल गया है. लोगों का पैसा उन्हीं का रहेगा, सिर्फ थोड़े दिन की परेशानी है. पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या को गंभीर मामला बताया़ पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि कवि के हत्या के मामले को शुरू से उलझाने का काम किया गया है.

Next Article

Exit mobile version