Jharkhand Industry News : नौ कंपनियां 11672 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी, कमेटी की मंजूरी

झारखंड में नौ कंपनियां 11672.32 करोड़ रुपये निवेश करेंगी. इनके निवेश प्रस्ताव को सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी ने मंजूरी दे दी है. जल्द ही मुख्यमंत्री के समक्ष इन कंपनियों के साथ निवेश प्रस्ताव पर समझौता किया जायेगा. इन कंपनियों में कुल 7230 लोगों को रोजगार मिलेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 1:10 AM

सुनील चौधरी (रांची). झारखंड में नौ कंपनियां 11672.32 करोड़ रुपये निवेश करेंगी. इनके निवेश प्रस्ताव को सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी ने मंजूरी दे दी है. जल्द ही मुख्यमंत्री के समक्ष इन कंपनियों के साथ निवेश प्रस्ताव पर समझौता किया जायेगा. इन कंपनियों में कुल 7230 लोगों को रोजगार मिलेंगे. इनमें दो कंपनियां मेगा कंपनियां हैं, जिनके साथ एमओयू किया जायेगा. वहीं सात कंपनियों का निवेश 1000 करोड़ रुपये से कम है, इन्हें लेटर ऑफ इंटेट (एलओआइ) दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन कंपनियों को एमओयू के लिए समय देंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में एमओयू होगा. उद्योग विभाग इसकी तैयारी में जुटा है.

सात कंपनियों को दिया जायेगा एलओआइ

एग्रीटी स्टील एंड पावर लिमिटेड : यह कंपनी 490 करोड़ की लागत से रामगढ़ में स्टील प्लांट लगायेगी. 500 लोगों को रोजगार देने की बात कंपनी की ओर से कही गयी है. नरसिंह इस्पात लिमिटेड : यह कंपनी सरायकेला-खरसावां में 550 करोड़ की लागत से स्टील प्लांट लगायेगी. कंपनी द्वारा 200 लोगों को रोजगार देने की बात कही गयी है. गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड : कंपनी द्वारा सरायकेला-खरसावां जिले के कादंबेरा में 300 करोड़ की लागत से स्टील प्लांट लगाया जायेगा. कंपनी में 860 लोगों को रोजगार मिलेंगे.

एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड : यह कंपनी सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह में 8485 करोड़ की लागत से स्टील प्लांट लगायेगी. कंपनी की ओर से 4400 लोगों को रोजगार देने का दावा किया गया है.

द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड : यह कंपनी 1270 करोड़ की लागत से स्टील वायर का प्लांट लगायेगी. कंपनी ने 600 लोगों को रोजगार देने की बात कही है.

केजी स्प्रीट्स एलएलपी : इस कंपनी द्वारा गोविंदपुर धनबाद में इथेनॉल प्लांट लगाया जायेगा. इसमें 217.87 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा और 220 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा.

वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड : कंपनी की ओर से चांडिल में 250 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. इसमें 330 लोगों को रोजगार मिलेंगे. सरलाल इंजीनियरिंग लिमिटेड : कंपनी की ओर से 59.85 करोड़ की लागत से गम्हरिया में स्टील प्लांट लगाया जायेगा. जहां 60 लोगों को रोजगार मिलेंगे.

ग्लोबस स्पिरिट लिमिटेड : कंपनी की ओर से पूर्वी सिंहभूम में इथेनॉल और स्पिरिट प्लांट लगाये जायेंगे. कंपनी द्वारा 49.60 करोड़ का निवेश किया जायेगा और 60 लोगों को रोजगार के अवसर दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version