रांची : झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अपनी सजा काट रहे चारा घोटाला के सजायाफ्ता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात नौ पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. लालू का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने इन पुलिसकर्मियों को तत्काल लालू की सुरक्षा ड्यूटी से हटाने और उनकी जगह नये सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की सलाह रिम्स प्रबंधन को दी है.
लालू प्रसाद के सुरक्षाकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना इंसिडेंट कमांडर को भी दे दी गयी है. गुरुवार को इन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आयी, तो पता चला कि ये लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. जानकारी मिलते ही लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने रिम्स प्रबंधन और इंसिडेंट कमांडर को इसकी सूचना दी. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो की वैकल्पिक सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए भी कहा.
इन नौ पुलिसकर्मियों को हटाकर जिन लोगों को यहां तैनात किया जायेगा, उनकी पहले ही कोरोना जांच करायी जायेगी. डॉ उमेश प्रसाद का कहना है कि लालू प्रसाद का कोरोना से संक्रमित किसी पुलिसकर्मी से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क नहीं था. इसलिए राजद सुप्रीमो की फिलहाल कोरोना की जांच नहीं करायी जायेगी. हालांकि, एक सप्ताह तक उन पर विशेष नजर रखी जायेगी.
Also Read: झारखंड के साहिबगंज में 4.3 तीव्रता का भूकंप, ट्विटर पर लोग बोले : हमें तो पता ही नहीं चला
ज्ञात हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो चारा घोटाला की सजा काटने के दौरान बीमार पड़े थे और उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. रिम्स के पेइंग वार्ड में उनकी सेवा में लगे कई कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद लालू प्रसाद समेत उनकी सेवा में लगे सभी लोगों की कोरोना जांच करायी गयी थी.
जांच में लालू के कई सेवादार कोरोना पॉजिटिव मिले. हालांकि, राजद सुप्रीमो की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी. इसके बाद रिम्स और रांची जिला प्रशासन ने चैन की सांस ली. लालू की सेवा में लगे सभी कर्मचारियों को बदल दिया गया. डॉक्टरों की सलाह पर और जेल प्रशासन की अनुमति लेने के बाद लालू प्रसाद को रिम्स निदेशक के केली बंगलो में शिफ्ट कर दिया गया. अब यहां भी उनके 9 सुरक्षाकर्मी कोरोना से संक्रमित मिले हैं.
Posted By : Mithilesh Jha