Table of Contents
Heavy Rain in Jharkhand: झारखंड में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. राजधानी रांची में इतनी बारिश हुई कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम उतारनी पड़ी. शुक्रवार को शाम 5:30 बजे तक 89.8 मिलीमीटर वर्षा हुई. दिन का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.
खेलगांव के पीछे की बस्ती से लोगों को एनडीआरएफ ने निकाला
रांची में खेलगांव के रोड नंबर 5 में दिन में ही भारी जलजमाव हो गया. इसकी वजह से निचले इलाके में रहने वाले लोगों की जान आफत में आ गई. आखिरकार नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स की टीम को उतारना पड़ा. खेलगांव के पीछे बस्ती में रहने वाले लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला. खासकर उन लोगों को जो बीमार और दिव्यांग हैं.
बेसमेंट में बने पार्किंग एरिया में भी भर गया पानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि रांची में सुबह से हुई भारी बारिश की वजह से दर्जनों लोग घरों में फंस गए. खेलगांव में कई फीट तक पानी भर गया. बेसमेंट में लोगों ने पार्किंग एरिया बना रखा है. उसमें भी पानी भर गया, जिससे मुश्किलें बढ़ गईं. प्रशासन को इसके बारे में सूचित किया गया. तब जाकर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और जलजमाव की वजह से फंसी महिलाओं, बच्चों और अन्य लोगों को सुरक्षित निकाला.
अपने ही घरों में बंधक बन गए लोग
स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि जो लोग घर में हैं, वे अपने ही घर में बंधक बन गए हैं. जो लोग ऑफिस के लिए निकल गए, वे घर से ऑफिस नहीं लौट पा रहे हैं, क्योंकि भारी जलजमाव हो गया है. फ्लैट के पीछे कच्चे मकानों में काफी संख्या में लोग रहते हैं, एनडीआरएफ की टीम ने उनका रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. लोगों ने कहा कि पहले बारिश का पानी खेलगांव के पास वाले नदी-नाले में बह जाता था, अब नहीं जाता.
अब नाली की सफाई करने पहुंची रांची नगर निगम की टीम
हालांकि, भारी बारिश की वजह से हुए जलजमाव के बाद एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची, तो बाद में रांची नगर निगम की टीम भी नालियों की सफाई के लिए पहुंची. हालांकि, देर शाम तक गलियों में पानी जमा था. लोग परेशान थे.
रांची में 5:30 बजे तक हुई 89.8 मिलीमीटर बारिश
इधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया कि 2 अगस्त को शाम 5:30 बजे तक राजधानी में 89.8 मिलीमीटर वर्षा हुई. सबसे अधिक अधिकतम तापमान पलामू में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.
एक दिन में 4.8 डिग्री सेंटीग्रेड घटा रांची का पारा
उन्होंने कहा कि एक दिन की वर्षा की वजह से अधिकतम तापमान में 4.8 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आई है. वहीं, न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हुई है. रांची का अधिकतम तापमान आज 24.6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.
Also Read
Jharkhand Weather: बदला मौसम, रांची को गर्मी से मिली राहत, झारखंड में 24 तक बारिश के आसार
Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में कल भारी बारिश की संभावना, जानें आज के मौसम का हाल